ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

RCB की खुल गई पोल, खल रही है इस धाकड़ खिलाड़ी की कमी…..

0

आईपीएल 2023 में फॉफ डुप्‍लेसी की कप्‍तानी वाली आरसीबी की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा है। इस साल के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ये तीसरी हार है। हालांकि टीम ने दो मैचों में जीत भी दर्ज की है, लेकिन इस हार के बाद अब आरसीबी की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर सात पर पहुंच गई है। सोमवार को सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में पहले तो चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पहाड़ जैसा स्‍कोर टांग दिया और उसके बाद टीम के शुरुआती विकेट भी जल्‍दी गिर गए।

पहले पटना रेलवे स्टेशन और अब भागलपुर, LED स्क्रीन पर चलने लगा गंदा मैसेज…..

हालांकि दो विकेट जल्‍दी गिरने के बाद कप्‍तान फॉफ डुप्‍लेसी और ग्‍लेन मैक्‍सवेल के बीच अच्‍छी साझेदारी हुई, उस वक्‍त लग रहा था कि आरसीबी 20 ओवर पूरे होने से पहले ही 226 का लक्ष्‍य हासिल कर लेगी, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद टीम का लोअर आर्डर बुरी तरह से बिखर गया और टीम को आठ रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम की कमजोर कड़ी भी सामने आ गई है और पोल भी एक तरह से खुल गई है। इस बीच टीम को अपने एक खिलाड़ी की कमी जरूर खल रही होगी। आरसीबी के खिलाड़ी रजत पाटीदार तो आपको याद ही होंगे।

उने आईपीएल में आरसीबी के लिए आईपीएल 2022 के प्‍लेऑफ के मैच में शानदार शतक लगाया था। इसके बाद लगने लगा था कि आरसीबी को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जिस पर भरोसा किया जा सकता है। टीम ने उन्‍हें अपने साथ ही रखा, लेकिन आईपीएल 2023 के शुरुआत में ही वे बाहर हो गए। पता चला कि उनकी एड़ी में चोट है, इसलिए वे आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद टीम ने उनके रिप्‍लेसमेंट का ऐलान किया और विजय कुमार को अपनी टीम में शामिल कर लिया। रजत पाटीदार जहां एक ओर बल्‍लेबाज थे और टॉप आर्डर में बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं विजय कुमार गेंदबाज हैं। पहली गलती तो आरसीबी ने यहीं पर कर दी। आरसीबी की टीम हमेशा से तीन बल्‍लेबाजों के भरोसे ही रही है। एक वक्‍त था, जब विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के भरोसे चलती थी।

अभी और सताएगी गर्मी और गर्म हवाएँ, IMD ने जारी की चेतावनी…..

लेकिन आज की बात करें तो अब टीम विराट कोहली, फॉफ डुप्‍लेसी और ग्‍लेन मैक्‍सवेल। विरोधी टीमें भी इस बात को जानती हैं कि अगर इन तीन को आउट कर लिया तो मैच पकड़ में आ जाएगा। यही हो भी रहा है। सीएसके के खिलाफ विराट कोहली तो जल्‍द ही दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से आउट हो गए, लेकिन इसके बाद फॉफ डुप्‍लेसी और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन इन दोनों के आउट होती ही टीम ताश के पत्‍तों की तरह बिखर गई। आरसीबी की टीम भले आज की तारीख में संघर्ष कर रही हो, लेकिन ये वही टीम है, जो पिछले तीन साल से लगातार प्‍लेआफ के लिए क्‍वालीफाई कर रही है। लेकिन टीम की असल समस्‍या तीन बल्‍लेबाजों पर पूरी तरह से निर्भरता ही है।

टीम के पास मिडल और लोअर मिडल आर्डर में कम से कम एक ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए था, जो जरूर पड़ने पर नीचे अच्‍छी बल्‍लेबाजी करे और फिनिशर की भूमिका अदा करे। आईपीएल के पिछले सीजन में ये काम कुछ मैचों में जरूर दिनेश कार्तिक कर रहे थे, लेकिन इस बार वे इस रंग में नजर नहीं आ रहे हैं, यही टीम की टेंशन का सबब है। हालांकि अभी भी देर नहीं हुई और टीम यहां भी मैच जीतकर प्‍लेआफ के लिए क्‍वालीफाई कर सकती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि विराट कोहली, फॉफ डुप्‍लेसी और ग्‍लेन मैक्‍सवेल में से किसी एक को बड़ी पारी खेलने का मौका मिले। देखना होगा कि टीम आगे के मैचों में किस तरह का प्रदर्शन करती है।

अतीक-अशरफ ने मरने से पहले लिया जिसका नाम, ADG अमिताभ यश ने खोला उसके अपराधों का काला चिट्ठा…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.