जानिए अतीक के गुनाहों का हेडक्वार्टर… अपराध, राजनीति, मुजरा और अय्याशी, हर एक चीज का कहाँ था अड्डा..?
अतीक अहमद की हत्या के बाद अब उसका काला साम्राज्य धीरे-धीरे उजागर होता जा रहा है। अतीक अहमद की आपराधिक दुनिया प्रयागराज से बाहर भले ही फैली थी, लेकिन उसका कंट्रोल रूम था अतीक का ऑफिस। इंडिया टीवी की टीम अतीक अहमद की आपराधिक दुनिया के हेडक्वार्टर तक पहुंच गई। राजनीति से लेकर लोगों को जहां टॉर्चर किया जाता था, अतीक के उस ठिकाने तक इंडिया टीवी पहुँच गया।
महाराष्ट्र के बीड में अतीक और अशरफ के लगे बैनर, दिया शहीद का दर्जा, दो गिरफ़्तार…..
अतीक अहमद के इस दफ्तर में इलेक्शन में छेड़छाड़ से लेकर मुकदमों की फाइलें दफन हैं। अतीक की पत्नी शाइस्ता ने असद और गुड्डू मुस्लिम के साथ यहीं उमेश की हत्या और उसके बाद फरारी का रूटमैप बनाया था। जब इस दफ्तर पर छापेमारी हुई थी तब यहीं से 10 असलहे और 75 लाख रुपये मिले थे। इतना ही नहीं जब हमारा कैमरा यहां पहुंचा तो पता लगा कि यहां मुजरा और अय्याशी के भी बंदोबस्त थे। इसी दफ्तर में हमें वो टॉर्चर रूम भी मिला जहां अतीक़ अहमद उमेश को किडनैप करके लाया था और उसे टॉर्चर किया था।
इस दफ्तर में पीछे की तरफ अतीक बैठता था। यहां उसके लैटर हैड, पेम्पलेट, तमाम इलेक्शन से जुड़ी फाइलें रखी है। यही वो जगह है जहां से फॉल्स सीलिंग से हथियार और पैसे मिले थे। जब इंडिया टीवी का कैमरा पहुंचा तो यहां वेलेट पेपर जैसी एक लिस्ट मिली है जो लोकसभा चुनाव की है। इससे सवाल पैदा होता है कि क्या जबरन यहां वोट डलवाए जाते थे। अतीक के इस अपराध के एपिसेंटर के नीचे पार्किंग का एक बड़ा एरिया है। जब भी ड्रॉन के जरिए पाकिस्तान से हथियार, जो पंजाब के रास्ते यहां लाते थे, उन्हें बेचने की और उनकी टेस्टिंग की इसी पार्किंग में लाकर रणनीति तय होती थी।
कंगना रनौत के सबसे अच्छे दोस्त हुआ करते थे आमिर खान! एक्ट्रेस ने बताया कैसे टूटी दोस्ती…..
इसके बाद फर्स्ट फ्लोर पर सीढ़ियों से जाते हुए हमें वो बड़ा हॉल मिला जहां शाइस्ता असद गुड्डू ने हत्या की प्लानिंग की और रूट मैप बनाया। यहीं से पुलिस ने फरारी से जुड़े सबूत जुटाए हैं। दफ्तर के फर्स्ट फ्लोर पर ही गुर्गों की रसोई मिली जिसमें आटा, आलू सब रखा है। वैसे तो दफ्तर टूटा है लेकिन यहां उसके गुर्गे रह रहे थे। इसके बाद हमें अतीक-अशरफ की अय्याशी का अड्डा भी मिली। यहां एक मुजरा रूम है जिसके तीनों कोनों पर बैठकी बनी है। यहां अतीक और अशरफ रसूखदार लोग, बड़े बिल्डर, माफिया, नेताओं के साथ लड़कियों को बुलाकर ना केवल टॉर्चर करते थे बल्कि उनसे जबरन मुजरा करवाते थे।