ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

Pathaan x Tiger Theme वीडियो हुआ रिलीज, सलमान और शाहरुख की टक्कर ने बढ़ाई फैंस की धड़कन…..

0

इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सिनेमा हॉल पर छाई रहने वाली ‘पठान’ की दीवानगी अब भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है। ‘पठान’ ने अपने दमदार कलेक्शन के साथ बॉक्स-ऑफिस पर कहर बरपाया है। इस फिल्म ने साल की अब तक की ब्लॉकबस्टर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर इतिहास रच दिया। इस सफलता के पीछे फिल्म में सलमान के टाइगर बनकर किए कैमियो का भी बड़ा हाथ माना जा रहा है।

चार साल बाद जयपुर में खेलेगी राजस्थान रॉयल्स, जानें कैसे हैं यहां के आंकड़े…..

वहीं अब यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म के बाद शाहरुख और सलमान को एक साथ एक फिल्म में लाने का ऐलान किया। अब ‘पठान एक्स टाइगर’ का थीम वीडियो सामने आ चुका है। इस वीडियो को महज 1 घंटे में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और पसंद किया है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, ‘पठान’ आदित्य चोपड़ा की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा रही है और इसमें देश के सबसे बड़े सुपरस्टार – शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने अभिनय किया है। इस फिल्म में लगभग तीन दशकों के बाद दो सुपर-जासूस पठान और टाइगर के रूप में बड़े पर्दे पर शाहरुख खान और सलमान खान का शानदार एक्शन सीक्वेंस भी देखा गया।

जानिए अतीक के गुनाहों का हेडक्वार्टर… अपराध, राजनीति, मुजरा और अय्याशी, हर एक चीज का कहाँ था अड्डा..?

वहीं अब इस थीम वीडियो में हम देख सकते हैं कि मेकर्स ने सलमान और शाहरुख को लेकर काफी कुछ प्लान किया हुआ है। ‘पठान’ के सीन में शाहरुख-सलमान को एक साथ लड़ते हुए देखने के लिए दर्शक रोमांचित थे और इस साल की दिवाली बोनांजा ‘टाइगर 3’ में उनके अगले साथ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जबकि दो सुपरस्टार्स को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का कुछ समय है, YRF ने आज ‘पठान’ से थीम सॉन्ग का एक वीडियो जारी किया है। विशाल-शेखर द्वारा रचित थीम सॉन्ग में शाहरुख और सलमान का यादगार सीन को दिखाया गया है। यह सुपरस्टार के फैंस के लिए उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए एकदम सही हिंट है।

महाराष्ट्र के बीड में अतीक और अशरफ के लगे बैनर, दिया शहीद का दर्जा, दो गिरफ़्तार…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.