ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

चार साल बाद जयपुर में खेलेगी राजस्थान रॉयल्स, जानें कैसे हैं यहां के आंकड़े…..

0

आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग चार साल के अंतराल के बाद जयपुर में वापसी करेगी। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। इस साल राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। पॉइंट्स टेबल पर राजस्थान रॉयल्स अभी पहले स्थान पर है। वहीं लखनऊ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

जानिए अतीक के गुनाहों का हेडक्वार्टर… अपराध, राजनीति, मुजरा और अय्याशी, हर एक चीज का कहाँ था अड्डा..?

ऐसे में जयपुर में दोनों टीमों के बीच दमदार मुकाबले की उम्मीद है। आइए इस मैच के शुरू होने से पहले एक बार सवाई मान सिंह स्टेडियम के आंकड़ों पर नजर डालें। जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम आईपीएल के पहले सीजन से राजस्थान का होम ग्राउंड रहा है। इस मैदान पर खेले गए 52 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने 37 मैच जीते हैं, वहीं मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ की टीम पहली बार इस मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कई स्टार खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है। वे अजिंक्य रहाणे (1,100), शेन वॉटसन (875), राहुल द्रविड़ (735), जोस बटलर (434) और संजू सैमसन (398) हैं।

महाराष्ट्र के बीड में अतीक और अशरफ के लगे बैनर, दिया शहीद का दर्जा, दो गिरफ़्तार…..

रहाणे, बटलर और सैमसन के अलावा, किसी अन्य एक्टिव आईपीएल 2023 क्रिकेटर ने यहां 200 से अधिक रन नहीं बनाए हैं। इसी तरह, इस वेन्यू पर खेले गए आईपीएल मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पूर्व रॉयल्स क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी (36), शेन वार्न (20), वाटसन (19), केवोन कूपर (17) और श्रेयस गोपाल (15) भी रहे हैं। आईपीएल 2023 के सक्रिय खिलाड़ियों की बात करें तो जोफ्रा आर्चर (12), जयदेव उनादकट (10) और कृष्णप्पा गौतम (8) ने इस स्टेडियम में अच्छा प्रदर्शन किया है।

कंगना रनौत के सबसे अच्छे दोस्त हुआ करते थे आमिर खान! एक्ट्रेस ने बताया कैसे टूटी दोस्ती…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.