ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

10 साल की बच्ची ने की गजब की प्लानिंग, खुद के किडनैपिंग की सुनाई कहानी…..

0

कई बार आपके बच्चे कोई गलती करते हैं तो आप कभी गुस्सा करते हैं तो कई बार आपा खोकर अपने बच्चों को मार भी देते हैं। हालांकि बच्चों की पिटाई का मामले अब तो कम ही देखने को मिलते हैं। लेकिन कई बार आज भी होता है कि माता-पिता गुस्से में बच्चे को मार देते हैं। सोचिए कैसा हो अगर आपका बच्चा आपसे मार खाकर नाराज हो जाए और खुद की किडनैपिंग करवा ले या यूं कहें कि खुद की किडनैपिंग की झूठी कहानी बताए और घरवालों को परेशान करें।

Amitabh Bachchan ने हाथ जोड़कर वापस माँगा अपना Blue Tick, कहा “हाथ तो जोड़ लिए अब का गोड़वा जोड़ें”

मामला दिल्ली का है जहां एक 10 साल की बच्ची ने घरवालों से नाराज होकर अपने ही अपहरण की झूठी कहानी गढ़ ली। इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई। लेकिन अपने आप ही बच्ची अपने घर कुछ घंटों बाद वापस आ गई। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग कराई और बच्ची से पूरा जानकारी निकालने का प्रयास किया। इस दौरान बच्ची से जब पुलिस ने पूछा तो सच बताने से बच्ची डर रही थी। इस कारण बच्ची बार बार अपने बयान को बदल रही थी। इसके बाद पुलिस को बच्ची ने सचाई बताई जिसे सुनकर पुलिसवाले दंग रह गए। बच्ची के मुताबिक उसकी नानी ने उसे थप्पड़ मारा था। इस कारण वह नाराज और गुस्सा थी और घर से बाहर चली गई थी।

एनसीपी मार्गदर्शन शिविर में मंच से अजित पवार का नाम और कुर्सी गायब, जानिए क्या बोले ‘छोटे पवार’…..

कुछ घंटे बाद वह खुद घर पर वापस आ गई। इसके बाद पुलिस ने जब बच्ची से पूछा कि वो इतने देर तक कहां थी। इसपर बच्ची ने बताया कि उसने डर के मारे खुद के अपहरण की झूठी कहानी सुनाई थी। इसके बाद इस मामले की सूचना पाकर घबराए परिजनों ने पुलिस को पीसीआर पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस को जब इस मामले का पता चला तो आनन-फानन में पुलिस जांच में जुट गई। लेकिन बच्ची के वापस आने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस को बच्ची ने बताया कि उसने परिजनों के डर से खुद के किडनैपिंग की कहानी सुनाई थी।

नेपाल के इस क्रिकेटर ने रचा नया कीर्तिमान, देखते रह गए राशिद खान और मिचेल स्‍टार्क…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.