ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

Amitabh Bachchan ने हाथ जोड़कर वापस माँगा अपना Blue Tick, कहा “हाथ तो जोड़ लिए अब का गोड़वा जोड़ें”

0

सोशल मीडिया के इतिहास में 20 अप्रैल 2023 की तारीख लोगों को हमेशा याद रहेगी। इस दिन बड़े से बड़े सेलेब्स के ट्विटर से ब्लू टिक हट दिया गया है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे कई सुपरस्टार्स का नाम शामिल है। वही बिग बी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे ट्वीट पर लगातार अपने विचार और कविताएं शेयर करते हैं, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है, जिस कारण हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है साथ ही ट्वीट वायरल हो रहा है।

एनसीपी मार्गदर्शन शिविर में मंच से अजित पवार का नाम और कुर्सी गायब, जानिए क्या बोले ‘छोटे पवार’…..

बता दें एलन मस्क ने पहले ही बता दिया था कि ब्लू टिक के लिए भुगतान करना होगा। ऐसे में जिन लोगों ने इसके लिए भुगतान किया है, उनका ब्लू टिक अब भी है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा है- ए twitter भइया। सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan.. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम।

नेपाल के इस क्रिकेटर ने रचा नया कीर्तिमान, देखते रह गए राशिद खान और मिचेल स्‍टार्क…..

अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ?? अमिताभ बच्चन का ये मजाकिया ट्वीट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। बॉलीवुड सितारों के ब्लू टिक हटने की लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, बिपाशा बसु, अर्जुन रामपाल, अनुष्का शर्मा और फराह खान और कई सितारों का नाम शामिल है। बॉलीवु़ड इन सितारों के पास अभी भी ब्लू टिक है। बता दें अनुपम खेर और सोनम कपूर साउथ में सू्र्या, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली, नागार्जुन अक्कीनेनी, राणा दग्गुबती जैसे सितारें अभी भी वेरिफाइड हैं।

पटना में अतीक के समर्थन में नारेबाजी, जुमे की नमाज़ के बाद लगाए गए नारे…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.