बंगाल में सजी सियासी बिसात, ममता-नीतीश आए साथ, मिलकर बीजेपी पर बोला हमला, जानिए क्या कहा..?
कोलकाता। बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) नेता नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी से मुलाकात की। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश और तेजस्वी के साथ ममता की मुलाकात को सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। संभव है कि लोकसभा चुनाव में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर ममता के साथ नीतीश कुमार की बातचीत काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए नीतीश काफी प्रयासरत हैं।
अवॉर्ड न मिलने पर धोनी ने की शिकायत, कहा लोगों को लगता है….
अगर उनकी ये कोशिश कामयाब होती है तो बीजेपी के लिए मुश्किल आगामी चुनाव में जीत का रास्ता कठिन हो जाएगा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम चाहते हैं कि जो बीजेपी हीरो बनी फिर रही है, वो आने वाले चुनाव में जीरो हो जाए। ममता ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता से मुलाकात के बाद नीतीश और तेजस्वी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकजुटता के प्रयास में लगे हैं।
भीषण गर्मी से राहत! मध्य भारत के कई इलाकों में छाए बादल, एमपी के कई हिस्सों में आंधी की संभावना…..