ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

10th में प्रियांशी ने किया टॉप, जानिए दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन रहा..?

0

बोर्ड ने आज यानी 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हाईस्कूल के रिजल्ट में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने अपना परचम लहराया है। प्रियांशी सोनी ने 98.33 अंकों के साथ टॉप किया। वहीं कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे और अयोध्या की मिश्कत नूर 97.83 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद मथुरा के कृष्णा झा ने 97.83 अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए। वहीं, इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए।

होम लोन पर नहीं चुकाना होगा 1 रुपया का ब्याज..! बस करें ये आसान काम…..

हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं के उत्तीर्ण प्रतिशत 93.34 रहा। इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83 रहा। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने रिजल्ट को घोषित किया। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। इस साल हाई स्कूल में 31,16,487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 को मिलाकर 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थीयों ने परीक्षा छोड़ी थी। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपने परिणाम को SMS से भी चेक कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट हुए घोषित, ये रही टॉपर्स की पूरी लिस्ट…..

इसके लिए स्टूडेंट्स फोन में मैसेज सेक्शन को ओपन करें, फिर जिस क्लास का परिणाम देखना हो उसका नाम टाइप करें। जैसे आपको 10वीं का रिज्लट देखना है तो UP10 टाइप करके स्पेस दें और फिर अपना रोल नंबर टाइप करने के बाद 56263 पर भेज दें। वहीं, अगर 12वीं का रिजल्ट देखना है तो UP12 लिखकर स्पेस दें और फिर अपना रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेज दें। इतना करने के बाद फोन पर एक मैसेज के रूप में आपका रिजल्ट आ जाएगा।

शेयर मार्केट ने आज दर्ज की जबरदस्त उछाल, बाजार में बहार के साथ सेंसेक्स फिर से हुआ 60,000 के पार…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.