यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट हुए घोषित, ये रही टॉपर्स की पूरी लिस्ट…..
यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं तो वहीं इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए। हाईस्कूल में छात्रों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 रहा तो वहीं इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00 रहा। यूपी बोर्ड 12वीं के जो रिजल्ट घोषित हुए हैं उसके अनुसार महोबा जिले के शुभ चापरा ने टॉप किया है। महोबा के शुभ ने कुल 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। शुभ ने 12वीं में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बता दें कि पिछले साल हाई स्कूल में 88.18 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास पास हुए थे और इंटरमीडिएट में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे।
शेयर मार्केट ने आज दर्ज की जबरदस्त उछाल, बाजार में बहार के साथ सेंसेक्स फिर से हुआ 60,000 के पार…..
इसके आलावा इस साल हाईस्कूल में 2,08,953 और इंटरमीडिएट में 2,22,618 को मिलाकर कुल 4,31,571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। गौरतलब है कि इस साल हाई स्कूल में 31,16,487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 को मिलाकर कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने रिजल्ट घोषित किया। गौर करने वाली बात ये भी है कि इस साल यूपी बोर्ड 12वीं में फतेहपुर जिले का दबदबा देखने को मिला। अधिकतर टॉपर फतेहपुर जिले से ही हैं।
बंगाल में सजी सियासी बिसात, ममता-नीतीश आए साथ, मिलकर बीजेपी पर बोला हमला, जानिए क्या कहा..?