लीप से पहले ही ‘इमली’ ने मारी छलांग, जानिए ‘अनुपमा’ या ‘गुम है…’ किसने मारी बाजी..?
टीवी की दुनिया में पिछले दो साल से रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ नंबर 1 पर छाया हुआ है। एक बार फिर गुरुवार आ चुका है और टीवी शो की परीक्षा का रिजल्ट यानी उनकी टीआरपी रेटिंग हमारे सामने आ चुकी है। जिसमें यह साफ हो गया है कि किस शो को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है। बार्क ने साल 2023 के 16वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है।
इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट में जहां ‘अनुपमा’ ने एक बार फिर नंबर बन कर राज कर रहा है। वहीं दूसरी ओर ‘इमली’ की कहानी में आए ट्विस्ट शो को अच्छा जंप दिलाने में सफल रहे हैं। हालांकि शो में अब जल्द ही लीप भी आने वाला है। लेकिन उसके पहले ही शो की टीआपी रेटिंग पहले से सुधर गई है। टेलीविजन उद्योग लगातार विकसित हो रहा है, और किसी विशेष शो की लोकप्रियता और सफलता को निर्धारित करने में टीआरपी रेटिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। क्योंकि ये रेटिंग ही यह बताती है कि चलने वाले शो को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं या नहीं।
कई बार रेटिंग लगातार कम होने पर मेकर्स शो में ऐसे ट्विस्ट लाते हैं जिनके बाद शो चार्ट में टॉप पर रैंक करने लगता है। इसलिए टीआरपी रेटिंग को हम सीरियल्स की अग्निपरीक्षा का रिजल्ट भी कह सकते हैं। एक बार फिर टीवी की दुनिया में रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ टॉप पर है। इसकी रेटिंग इतनी ज्यादा है कि नंबर 2 और नंबर 3 के शो से इसका कोई मुकाबला ही नहीं है। अनुपमा को 2.9 की रेटिंग हासिल हुई है। जिसकी वजह शो में अनुज-अनुपमा की जुदाई और मिलन की आस मानी जा रही है। शो में बीते दिनों से एक दुखद मोड़ आया है। जिसमें लीड किरदारों के बीच गलतफहमी हो गई है और दर्शक इनका मिलन देखने के लिए बेकरार हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ के बीच कांटे की टककर देखी जा रही है।
तिहाड़ जेल से बाहर नहीं निकल पा रहे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने फिर बढ़ाई न्यायिक हिरासत…..
टॉप 3 पर रहने वाले इन तीनों सीरियल इन दिनों ऐसी हालत में चल रहे हैं कि कहीं बच्चों के लिए घर टूट रहा है तो कहीं पेरेंटिंग की मुश्किलों से लीड किरदार जूझ रहे हैं। ऐसे में अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को पछाड़ते हुए ‘गुम है किसी के प्यार में’ 2.5 रेटिंग हासिल करके दूसरे नंबर पर आ गया है। क्योंकि ‘ये रिश्ता…’ ने 2.3 व्यूअरशिप रेटिंग हासिल की है इसलिए ये नंबर तीन पर है। जबकि बीते सप्ताह यह सीरियल नंबर 2 पर था और ‘गुम है…’ नंबर 3 पर था। वहीं बीते दिनों से टॉप 5 में आने की कोशिश करते हुए ‘इमली’ ने बाजी मार ली है, शो में 5 साल के लीप का ऐलान किया गया है। लेकिन इसके पहले ही शो की रेटिंग में सुधार आ चुका है ।