शेयर बाजार में लगातार छठे ट्रेडिंग डे रही तेजी, सेंसेक्स 348 अंक उछला, निफ्टी लंबे समय बाद 18 हजार के करीब…..
भारतीय शेयर बाजारमें गुरुवार को लगातार छठे ट्रेडिंग डे तेजी रही। वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई थी। हालांकि, कारोबार बढ़ने के साथ बाजार में मजबूती बढ़ी। बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 348.80 अंक चढ़कर 60,649.38 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 101.45 अंक की तेजी के साथ 17,915.05 अंक पर पहुंच गया। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी लंबे समय के बाद 18,000 के अहम स्तर के करीब पहुंच गया है।
तिहाड़ जेल से बाहर नहीं निकल पा रहे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने फिर बढ़ाई न्यायिक हिरासत…..
जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 18 हजार के लेवल को ब्रेक करता है तो बाजार में और बड़ी तेजी देखने को मिलेगी। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में तेजी और 5 में गिरावट रही। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में अच्छी तेजी रही। इसके अलावा आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, रिलायंस, टाइटन समेत तमाम दिग्गज कंपनियों के स्टाॅक में अच्छी तेजी दर्ज की गई।