ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

‘गाली देना कांग्रेस का इतिहास, सारी गालियाँ मिट्टी में मिल जाएंगी’ कर्नाटक के बीदर में बोले पीएम मोदी….

0

कर्नाटक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कर्नाटक (Karnataka) के बीदर (Bidar) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए काम करनेवालों को गाली देना कांग्रेस (Congress) का इतिहास रहा है। मुझे भी कांग्रेस ने गालियाँ दीं। सारी गालियाँ मिट्टी में मिल जाएंगी। कर्नाटक की जनता इन गालियों का जवाब वोट से देगी। इससे पहले उन्होंने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव (Assembly election) में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है।

श्रीनगर एयरपोर्ट पर भीड़ में फंसे शाहरुख खान…..

बीदर का आशीर्वाद मुझे तब भी मिला था जब मैं पीएम पद का उम्मीदवार बना था। आज इतनी बड़ी संख्या में यहाँ आ कर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि- इस बार, भाजपा सरकार (BJP government)। यह चुनाव कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि आप सब एक ऐसा कर्नाटक चाहते हैं जहाँ हाइवे (Highway) और एक्सप्रेस-वे (expressway) का विस्तार होता रहे, जहाँ मेट्रो (Metro) की सुविधा और ज़्यादा जिलों तक हो, जहाँ और भी अधिक संख्या में ‘वन्दे भारत’ ( Vande Mataram) जैसी आधुनिक ट्रेनें चलें, जहाँ हर खेत में सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं हो…।

केकेआर को मैच से पहले लगा बड़ा झटका, इंजरी के कारण बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी…..

पिछले पांच वर्षों में सामान्य मानवी ने कर्नाटक में विकास की जो रफ़्तार देखी है वो रुकना नहीं चाहते और आपके इन सपनों को पूरा करने का बीड़ा बीजेपी ने उठाया है। जब तक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार रही उसने गरीबों के घर बनाने की रफ़्तार धीमी कर दी। डबल इंजन की सरकार (double engine government) बनने के बाद कर्नाटक में गरीबों को 9 लाख के आस-पास पक्के घर मिलना तय हुआ। भाजपा ने बीदर में करीब 30 हज़ार घर बनाए हैं यानी बीदर की 30 हज़ार बहनों को हमनें ‘लखपति दीदी’ बनाया है।

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की 8 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, बोले-पीएम मोदी जी जितना चाहो…

Leave A Reply

Your email address will not be published.