ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कथावाचक आसाराम को हाई कोर्ट से जमानत मिली, रेप मामले में जोधपुर जेल में काट रहा है सजा…..

0

जोधपुर। कथावाचक आसाराम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। आसाराम को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट में पैरोकार द्वारा झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में हाई कोर्ट जस्टिस कुलदीप माथुर की कोर्ट से आसाराम को ये जमानत मिली है। हालांकि आसाराम फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे क्योंकि उन्हें अन्य मामलों में भी सजा मिल चुकी है। अधिवक्ता नीलकमल बोहरा और गोकुलेश बोहरा ने आसाराम का पक्ष रखा था।

फिर जेल जाएँगे आनंद मोहन..? बाहुबली की रिहाई के खिलाफ 8 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई…..

यहां ये बात ध्यान देने वाली है कि आसाराम को रेप मामले में जमानत नहीं मिली है बल्कि सुप्रीम कोर्ट में पैरोकार द्वारा झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में मिली है। ऐसे में आसाराम अभी तो जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे क्योंकि यौन उत्पीड़न मामले में उन्हें जिंदगी की आखिरी सांस तक जेल की सजा मिली है। आसाराम को एक मामले में जमानत मिल गई है तो उनके वकीलों को ये उम्मीद है कोर्ट आगे जमानत देने में झूठे दस्तावेज पेश करने का मामला उठाकर अड़चन पैदा नहीं करेगा।

‘गाली देना कांग्रेस का इतिहास, सारी गालियाँ मिट्टी में मिल जाएंगी’ कर्नाटक के बीदर में बोले पीएम मोदी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.