ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

“…उसे कुत्ते की मौत मारेंगे” टिल्लू ताजपुरिया के मर्डर की गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी Facebook पोस्ट….

0

तिहाड़ जेल में दिल्ली के टॉप गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की आज सुबह गैंगवार के चलते हत्या हो गई। टिल्लू ताजपुरिया को उसी के ऊपर वाली बैरक में कैद गोगी गैंग के 4 लोगों ने लोहे का जाल तोड़कर रॉड से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का फेसबुक पोस्ट सामने आया है। इस पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। अपनी Facebook पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने लिखा, “हांजी सत श्री अकाल जी… राम राम सारे भाइयों को।

Met Gala 2023 से प्रियंका चोपड़ा का लीक हुआ फनी वीडियो, देख हो जाएंगे लोटपोट….

आज जो टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर हुआ है तिहाड़ जेल दिल्ली में, वो हमारे भाई योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है। गोगी मान भाई के नुकसान में टिल्लू ने जिम्मेदारी ली थी और ये शुरू से हमारे भाइयों का दुश्मन था। आज गोगी मान ग्रुप वाले भाइयों ने सारे भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया बड़े भाई गोगी का बदला लेके… और भी जो कुत्ते जिंदा रह गए हैं उनका भी नंबर जल्दी आएगा। जिस किसी का भी हाथ है हमारे किसी भाई के नुकसान में उसे कुत्ते की मौत मारेंगे।” बता दें कि आज सुबह गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ के अंदर 4 अन्य कैदियों ने हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि विरोधी गोगी गैंग के गुर्गे योगेश उर्फ टुंडा और दीपक उर्फ तीतर ने लोहे की रॉड से टिल्लू तेजपुरिया पर हमला किया, जिसमें टिल्लू ताजपुरिया बुरी तरह घायल हो गया। उसे डीडीयू अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। टिल्लू ताजपुरिया का असली नाम सुनील मान है। वो गैंगस्टर जितेंद्र गोगी का धुर विरोधी था, जिसकी हत्या उसने रोहिणी कोर्ट में तब करवाई थी, जब गोगी को पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था। बताया जाता है कि गैंगस्टर टिल्लू उस वक्त दिल्ली के मंडोली जेल में बंद था और वहीं से उसने गोगी के मर्डर की साजिश रची थी।

WTC Final से पहले टीम इंडिया ने रचा नया कीर्तिमान, ऑस्‍ट्रेलिया को पछाड़ बनी नंबर वन…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.