ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

राष्ट्र ध्वज का अपमान; दिल्ली के चांदनी चौक में फहरा रहा फटा तिरंगा, सोशल मीडिया पर Photo हुआ वायरल…..

0

चांदनी चौक के ऐतिहासिक घंटाघर चौक स्थित टाउन हाल के कैंपस में लहरा रहा तिरंगा फटा हुआ है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को ट्विटर पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीर शेयर करने के साथ-साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- चांदनी चौक के घंटाघर चौक पर फहरा रहा है फटा हुआ तिरंगा – राष्ट्र ध्वज का अपमान हो रहा है। हम चांदनी चौक के नागरिक शर्मिंदा हैं कि ऐशो आराम की जिन्दगी जीने में मस्त CM @ArvindKejriwal को फटा हुआ राष्ट्र ध्वज बदलवाने की फुर्सत ही नहीं।

भाजपा प्रवक्ता ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह तिरंगा MCD की जमीन पर लगा है। ऐसे में तिरंगे के अपमान के लिए दिल्ली सरकार और स्थानीय पुलिस ही दोषी है। बता दें कि, इस तिरंगे को 60 फुट ऊंचे पोल पर लगाया गया है। इसे चांदनी चौक के कपड़ा व्यापारियों ने लगाया था। गौरतलब है कि दिल्ली में सभी झंडो के रखरखाव की जिम्मेदारी PWD की है। दिल्ली सरकार ने पूरे राजधानी में 500 जगहों पर तिरंगा लगवाने का ऐलान किया था जिसके बाद सरकार ने इस अभियान को पिछले साल ही पूरा किया था।

शाहरुख खान के साथ फैन लेना चाह रहा था सेल्फी, स्टार ने गुस्से में किया ऐसा काम……

Leave A Reply

Your email address will not be published.