आज का दिन शेयर बाजार के लिए रहा ब्लैक फ्राइडे, निवेशकों के डूब गए इतने लाख करोड़ रुपये…..
आज का दिन शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है। सेंसेक्स 694 अंकों की गिरावट के साथ 61,054 पर तथा निफ्टी 200 अंकों के नुकसान के साथ 18,985 पर कारोबार बंद किया है। आज निवेशकों के लाखों रुपये डूब गए हैं। बता दें कि आज हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत खराब हुई। सेंसेक्स और निफ्टी आज खुलते ही धड़ाम हो गए।
अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के रुख और एचडीएफसी के दोनों शेयरों में गिरावट के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 586.15 अंकों की गिरावट के साथ 61,163.10 अंक पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 150.9 अंक गिरकर 18,104.90 पर आ गया। बाजार की कमजोरी में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे हैं। निफ्टी में HDFC, HDFC Bank के शेयर 4-4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर हैं, जबकि ICICI Bank का शेयर सवा फीसदी ऊपर है।
सूर्यकुमार यादव की तो निकल पड़ी, अब इंग्लैंड जाने की तैयारी..!