ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

इमरान को मिले 24 घंटे के अल्टीमेटम का वक्त पूरा, अब “जमान पार्क ऑपरेशन” शुरू करने की तैयारी में पाकिस्तानी फोर्स…..

0

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हिंसक प्रदर्शनकारियों को पुलिस को सौंपने के लिए दिया गया 24 घंटे का अल्टीमेटम खत्म हो गया है। इमरान खान ने आरोप को झूठा बताकर हिंसक प्रदर्शन की बात मानने से इन्कार कर दिया है। इधर अल्टीमेटम का वक्त बृहस्पतिवार को 2 बजे खत्म होते ही पाकिस्तान पुलिस इमरान खान के खिलाफ ऑपरेशन ज़मान पार्क शुरू करने की तैयारी में जुट गई है। अब किसी भी वक्त पाकिस्तान में फिर से कुछ बड़ा बवाल होने की आशंका बढ़ गई है। पुलिस ने पहले से ही इमरान खान के आवास को चारों ओर से घेर रखा है।

बाबा बागेश्वर के लिए एयरपोर्ट के रनवे तक पहुंची भीड़, चार्टर्ड प्लेन को घेरा, तोड़े कई नियम…..

इमरान के घर के बाहर सिक्योरिटी फोर्स की हलचल तेज़ हो गई है। कंटेनर से ज़मान पार्क की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। कैपिटल सिटी पुलिस ऑफीसर (CCPO) और DIG ऑपरेशन ने पूरे ज़मान पार्क का जायज़ा ले लिया है और अब किसी भी वक़्त पुलिस का ऑपरेशन शुरू हो सकता है। पुलिस को इनपुट मिला है कि इमरान के लाहौर वाले घर में करीब 40 आतंकी छिपे हैं.. ये वही लोग हैं जिन्होंने 9 मई को हिंसा की थी और आर्मी के प्रतिष्ठानों पर हमले किए थे। पुलिस ने इमरान को अल्टीमेटम दिया था कि वो 24 घंटे के अंदर अपने घर में छिपे सभी आतंकियों को उनके हवाले कर दें।

मगर इमरान ने ऐसा नहीं किया। अब ज़मान पार्क जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है। ताकि पीटीआई के कार्यकर्ता इस इलाक़े में पहुंचकर हंगामा ना करें। इमरान के घर जाने वाले रास्तों को सील करने के लिए पुलिस ने 50 से ज़्यादा कंटेनर मंगाए हैं… इमरान के साथ साथ उनके पड़ोसियों के घर पर भी पुलिस रेड कर सकती हैं… पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन की पूरी तैयारी कर ली है। इमरान के घर के बाहर जंग जैसे हालात बन चुके हैं। इमरान ने एक बार फिर मीडिया को ज़मान पार्क बुला लिया है।

सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को झटका, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बंगाल में रिलीज होगी, रोक हटी…..

इमरान की पार्टी PTI ने ट्वीट करके कहा है कि पंजाब की अवैध केयरटेकर सरकार की तरफ से दिए गए सर्च ऑपरेशन के आदेश को कवर करने के लिए सभी मीडिया वालों को एक बार फिर ज़मान पार्क में इनवाइट किया जाता है। मीडिया को यहां आकर देखना चाहिए..और लोगों को भी हकीकत दिखानी चाहिए। दहशतगर्दों को पकड़ने के लिए सिक्योरिटी फोर्स इमरान के घर के बाहर रेड करने के लिए तैयार है। ज़मान पार्क को चारों तरफ से घेर लिया गया है। खान ने कहा कि हाल के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि पाकिस्तान की 70 प्रतिशत आबादी पीटीआई के साथ खड़ी है और शेष 30 प्रतिशत लोग उन सभी पार्टियों के साथ हैं जो पीडीएम का हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त करने का एकमात्र उपाय चुनाव कराना है। खान ने अनुरोध किया, मैं सत्ता से अपील करता हूं कि चुनाव होने दें और देश को बचाएं। खान ने कहा, मैंने बार-बार कहा है कि मैं राज्य के संस्थानों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता हूं। मैंने तब हस्तक्षेप नहीं किया जब मैंने रिपोर्ट की पुष्टि की थी कि पूर्व सेना प्रमुख मेरे खिलाफ साजिश कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि कुछ राजनेता वर्तमान सेना प्रमुख से कह रहे थे कि अगर सत्ता में आए तो खान उन्हें डी-नोटिफाई कर देंगे।

Katrina Kaif को क्या Vicky Kaushal दे देंगे तलाक..? देखिए वायरल वीडियो….

Leave A Reply

Your email address will not be published.