ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज IPL का अद्भुत रिकॉर्ड, CSK भी नहीं कर पाई ऐसा; GT के लिए खतरे की घंटी…..

0

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों की शानदार जीत के साथ क्वालीफायर 2 में जगह बनाई है। खास बात यह है कि तीन साल के इंतजार के बाद इस बार मुंबई की टीम प्लेऑफ में आई है। जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे स्टार्स के बिना उतरी मुंबई को एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा ने छठे आईपीएल खिताब के करीब लाकर खड़ा कर दिया। बतौर कप्तान आईपीएल प्लेऑफ के 14वें मुकाबले में रोहित कि यह 11वीं जीत थी। खास बात यह है कि 2017 से मुंबई की टीम आईपीएल प्लेऑफ में कभी नहीं हारी है। इस लिहाज से क्वालीफायर 2 से पहले गुजरात टाइटंस के लिए जहां खतरे की घंटी है। वहीं फाइनल के लिए सीएसके भी सावधान हो गई होगी।

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भीषण अग्निकांड, 7 मंजिला इमारत के ढहने का अंदेशा…..

2019 के फाइनल में मुंबई ने चेन्नई को भी मात दी थी। मुंबई इंडियंस ने बुधवार को लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए आईपीएल का एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टीम ने आईपीएल प्लेऑफ में लगातार अपनी सातवीं जीत दर्ज की है। मुंबई की टीम ऐसा करने वाली इस लीग के इतिहास की इकलौती टीम है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जो रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में आई है वो भी ऐसा नहीं कर पाई है। फिर 2017 में क्वालीफायर 1 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में एक भी मैच नहीं हारी है। यह रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी दोनों को रोहित शर्मा की टीम से सावधान करने के लिए काफी है।‌

आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। फिर एलिमिनेटर में जीती मुंबई। अब क्वालीफायर 2 में 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात से मुंबई का सामना होना है। यहां जीतने वाली टीम फाइनल में सीएसके का 28 मई को सामना करेगी। गुजरात की टीम का यह दूसरा सीजन है और उसकी नजरें लगातार दूसरे फाइनल पर होंगी। वहीं मुंबई की टीम अपना 7वां फाइनल खेलने की ओर देख रही होगी। मुंबई ने इससे पहले 6 फाइनल खेले हैं और सिर्फ एक बार उसे 2010 में सीएसके ने हराया था। उसके अलावा 2013, 15, 17, 19 और 20 में टीम चैंपियन बनी थी।

बजरंग दल की तुलना PFI से करना खरगे को पड़ेगा भारी? अदालत ने कहा- कोर्ट में हाजिर हों कांग्रेस अध्यक्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.