ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, FMCG और रियल्टी शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 100 अंक उछला…..

0

बुधवार की गिरावट के बाद आज एक बार फिर शेयर बाजार में हरियाली दिखाई दी। एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों की तेजी के बल पर सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन जोन में बंद होने में कामयाब रहे। बाजार बंद होने से पहले सेंसेक्स करीब 150 अंक तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। लेकिन अचानक बाजार बंद होते समय कुछ बिकवाली देखने को मिली और बाजार करीब 100 अंक की तेजी पर बंद हुआ। सेंसेक्स 98.84 अंक की बढ़त के साथ 61,872.62 अंक पर; निफ्टी 35.75 अंक के लाभ से 18,321.15 अंक पर बंद हुआ। बेंचमार्क इंडेक्स लाभ के साथ समाप्त हुए क्योंकि सेंसेक्स 61,900 से ऊपर और निफ्टी 18,300 से ऊपर बंद हुआ। एफएमसीजी और रियल्टी में गुरुवार को अधिकांश क्षेत्रों में बढ़त रही। एनर्जी और पीएसयू बैंक लाल निशान में बंद हुए। टाटा मोटर्स, विप्रो और यूपीएल शेड; Airtel, Adani Ent और ITC उछले।

मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज IPL का अद्भुत रिकॉर्ड, CSK भी नहीं कर पाई ऐसा; GT के लिए खतरे की घंटी…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.