ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सैम विश्वविद्यालय के ऑनलाइन रेडियो, रेडियो साज का हुआ आगाज…..

0

भोपाल। सैम ग्लोबल विश्वविद्यालय के ऑनलाइन रेडियो रेडियो साज का शुभारम्भ सैम समूह के चेयरमैन डॉक्टर हरप्रीत सिंह सलूजा के जन्मदिवस के अवसर पर किया गया। इस मौके पर चांसलर प्रीति सलूजा एवं चेयरमैन डॉ हरप्रीत सिंह सलूजा व वाइस चेयरमैन अविराज चावला ने रेडियो साज का आफिशियल जिंगल एवं रेडियो साज के मोबाइल एप को लांच किया। चेयरमैन डॉक्टर हरप्रीत सिंह सलूजा के जन्मदिन के अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवम स्टाफ ने केक काटकर एवं उनके सम्मान में अपने उद्गारों को रेडियो के माध्यम से व्यक्त किया,गौरतलब है कि रेडियो साज के प्रारंभ होने पर अब छात्र- छात्राओं को अपनी अभिव्यक्ति का एक सजीव माध्यम मिल गया है।

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, 7 मिनट तक गूँजती रहीं तालियाँ…..

इस मौके पर विष्वविद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर हरप्रीत सिंह सलूजा ने जर्नलिज्म एवं मास मीडिया विभाग की एचओडी तसनीम खान एवम असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक कटियार को बधाई देते हुए कहा कि ऑनलाइन रेडियो का शुरू होनानिश्चित रूप से हर्ष का विषय है, इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं के साथ साथ सभी प्राध्यापकों को भी अभिव्यक्ति का मंच मिलेगा। इस मौके पर विश्वविद्यालय की चांसलर इंजीनियर प्रीति सलूजा ने कहा कि ऑनलाइन रेडियो जर्नलिज्म एवं मास मीडिया विभाग द्वारा षुरू किया गया इनोवेषन है जो कि आज के दौर की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि ये ऑनलाइन रेडियो छात्रों द्वारा छा़त्रों के लिए की अवधारणा पर काम करेगा जिसमें छात्रों को मनोरंजन के साथ साथ शैक्षिक कंटेट भी उपलब्ध कराया जाएगा, इसके अलावा छात्र-छात्राएं अपनी छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी इस प्लेटफार्म का उपयोग कर सकेंगे इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव संदीप गुप्ता एवं समस्त डीन, एचओडी व प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। रेडियो साज पर स्टूडेंटस को एजुकेशनल कंटेंट के साथ साथ इन्फोटेनमेंट भी उपलब्ध कराया जाएगा इसमें बातें भोपाल की, किस्से कहानी, हुनर, आज का मुद्दा जैसे कई समसामयिक एवं मनोरंजन युक्त कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।

अमेरिका और चीन में ठन गई वर्चस्व की नई जंग, भारत को इससे होने वाला है ये बड़ा फायदा…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.