ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सपा के माफिया नेता अभय सिंह का मास्टर माइंड साला संदीप सिंह गिरफ्तार, अवैध शस्त्र लाइसेंस का लगा आरोप….

0

उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में समाजवादी पार्टी के सफेदपोश हिस्ट्रीशीटर विधायक अभय सिंह के साले संदीप को गिरफ्तार कर लिया है ।

समाजवादी पार्टी के गोसाईगंज से हिस्ट्रीशीटर विधायक अभय सिंह की हिस्ट्री शीट नंबर 1A थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या में दर्ज है । संदीप कुख्यात अपराधी है । समाजवादी पार्टी के गोसाईगंज से सफेदपोश हिस्ट्रीशीटर विधायक अभय सिंह के आपराधिक काले कारोबार को संचालित करता है । संदीप पर अयोध्या समेत वाराणसी में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है । संदीप पर राजधानी लखनऊ, वाराणसी समेत अयोध्या में कुल 12 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं ।

सफेदपोश हिस्ट्रीशीटर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह समेत संदीप सिंह पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह के उपर वाराणसी में 4 अक्टूबर 2002 को हुए बहुचर्चित जानलेवा हमले का भी आरोपी है । जिसमें वाराणसी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किया था । मामला वाराणसी न्यायालय में लंबित है । सफेदपोश हिस्ट्रीशीटर विधायक के गिरोह का तार कुख्यात माफिया संगठित अपराध चलाने वाले मुख्तार अंसारी से भी जुड़े हुए हैं ।

उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने गुड वर्क करते हुए फर्जी कागजात पर नागालैंड से जारी राइफल और पिस्टल के शस्त्र लाइसेंसों की जांच की तो पूरा फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आया । हिस्ट्रीशीटर विधायक अभय सिंह और संदीप सिंह के नागालैंड कनेक्शन को भी पुलिस खंगाल रही है । नागालैंड में किसके मदद से शस्त्र के फर्जी लाइसेंस जारी हो गए , नागालैंड की पुलिस ने फर्जीवाड़े के तथ्यों की पुष्टि की है । अब उत्तर प्रदेश की एसटीएफ नागालैंड से बने फर्जी लाइसेंस और असलहो को जप्त कर हिस्ट्रीशीटर विधायक के गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी में है ।

सफेदपोश हिस्ट्रीशीटर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह का साला संदीप सिंह तमाम फर्जी कंपनियां बनाकर लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता है । अंदर खाने खबर है कि संदीप सिंह के बैंक खाते में दस करोड़ होने की पुष्टि हुई है । हिस्ट्रीशीटर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह समेत कई कुख्यात माफियाओं के करोड़ों रुपए लगे होने की खबर है । जिस पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ की निगाह है । बहुत जल्द बड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद है ।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दावा किया है संदीप सिंह ने कई माफियाओं के भारी रकम को कई कंपनियों में निवेश कर रखा है । जिसमें कानपुर रोड और भिठौली क्रॉसिंग के पास स्काईडेक ऑटो एंड इंफ्रा लिमिटेड, अयोध्या रोड पर दिव्यांश कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंदिरा नगर में दिव्यांशी डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड, मलेशेमऊ व अलीगंज में कस्टम स्वीट शॉप, लालगंज और जीएसएस स्ट्रक्चर्स में संदीप ने भारी रकम खपाई है

आखिर निहायत ही गरीब पारिवार से आने वाले संदीप सिंह जैसे अपराधी के पास इतनी रकम कहां से आई, किन-किन लोगों के पैसे इन कंपनियों में लगाए गए हैं । इस पूरे काले कारोबार और माफियाओं के गठजोड़ के खेल को समझने में उत्तर प्रदेश एसटीएफ लगी हुई है ।

खबर सोर्स: सूत्र

अमेरिका और चीन में ठन गई वर्चस्व की नई जंग, भारत को इससे होने वाला है ये बड़ा फायदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.