ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सारा अली खान ने फिल्म चलाने के लिए अपनाई नई तरकीब, पहुंचीं भोले बाबा के दरबार..!

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वो लगातार कई प्रमोशनल इवेंट में स्पॉट की जा रही हैं। 2 जून को सिनेमाघरों में उनकी और विक्की कौशल की जोड़ी धमाल मचाने वाली है। एक्ट्रेस अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं। हाल में ही एक्ट्रेस भोले बाबा के दर्शन करने इंदौर पहुंची। सारा अली खान ने बुधवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए।

वीडियो कॉल पर हनीट्रैप का शिकार हो गया ये कॉरपोरेट सलाहकार, एक झटके में गंवा बैठा 6.5 लाख रुपए…..

उन्हें ‘गर्भगृह’ में पूजा-अर्चना करते देखा गया। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी संजय गुरु ने कहा कि ‘गर्भगृह’ में मत्था टेकने के बाद सारा ने ‘नंदी बाबा’ की पूजा में भी हिस्सा लिया। वह आज सुबह इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंची। एक्ट्रेस सारा अली खान ने ‘तीर्थकोट कुंड’ में भी पूजा की। सारा ने मंदिर में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ के लिए प्रार्थना की। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी शानदार लग रही है। दोनों की जोड़ी की खूब तारीफ हो रही है।

फिल्म के गाने भी लोगों को पसंद आ रहे हैं और ट्रेंडिंग भी हैं। फैंस का रिस्पॉन्स फिल्म को लेकर पॉजिटिव हैं। बता दें, सारा अली खान और विक्की कौशल दोनों अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को प्रमोट करने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के मैच में भी पहुंचे थे। दोनों की फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। सारा और विक्की जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के गाने भी इन दिनों खूब वायरल चल रहे हैं। वहीं बात करें सोमवार को हुए आईपीएल फाइनल मैच की तो चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की है।

UPI, RTGS और NEFT से बिल्कुल अलग एक नया पेमेंट सिस्टम लाने की तैयारी में RBI, इसलिए पड़ी ज़रूरत….

Leave A Reply

Your email address will not be published.