Asia Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने जारी किया स्क्वॉड; इस दिन पाकिस्तान से होगा मैच…..
एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। फिलहाल अभी यह विवाद थमा नहीं था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार सुबह एक बड़ा ऐलान कर दिया है। इस ऐलान से कई फैंस चौंक भी सकते हैं। दरअसल आगामी टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इसके लिए 14 सदस्यीय मेन स्क्वॉड चुना गया है।
बगावत को अगले लेवल पर ले जाएंगे सचिन पायलट..? कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान…..
साथ ही बीसीसीआई द्वारा जारी रिलीज में इसकी तारीख का भी ऐलान हुआ है। भारतीय टीम लीग स्टेज में तीन मुकाबले खेलेगी। जिसमें से एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ भी होगा। दरअसल बीसीसीआई ने यह स्क्वॉड पुरुष एशिया कप का नहीं जारी किया है। बल्कि बोर्ड ने वुमेन एमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया ए का स्क्वॉड और उसके मैचों का शेड्यूल जारी किया है। इसके लिए टीम में 14 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
https://twitter.com/BCCIWomen/status/1664482735132475393?t=ZFgiduPnGVaaOluWTRBM9w&s=08
भारतीय टीम 13 जून से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस दौरान 17 जून को टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी अपना मुकाबला खेलेगी। यह टूर्नामेंट हॉन्ग कॉन्ग में खेला जाएगा। इसके लिए टीमों को दो ग्रुप ए और बी में रखा गया है। हर ग्रुप में चार-चार टीमें हैं। ग्रुप बी में बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, मलेशिया ए और यूएई ए की टीम को रखा गया है। इसकी शुरुआत 12 जून से हो रही है। 21 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
साक्षी हत्याकांड का आरोपी साहिल कोर्ट में पेश, 3 दिन और बढ़ाई गई रिमांड…..