ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ओडिशा के दर्दनाक रेल हादसे ने बी-टाउन को किया भावुक, एक्टर्स जाहिर कर रहे दुख..!

0

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुई भयानक रेल दुर्घटना से देश भर में दुख पसरा हुआ है। बॉलीवुड एक्टर्स भी इस घटना पर दुख जाहिर कर रहा हैं। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने इस घटना पर दुख जाहिर किया। साथ ही उन्होंने मृत लोगों के परिवार के लिए दुआ की, साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

आवेदन में सुधार करने की आज लास्ट डेट, जल्द करें करेक्शन….

उनके परिवारों को इससे उबरने की शक्ति प्रदान करे। वहीं इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जल्द स्वस्थ करे।’ वहीं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी ओडिशा के इस दर्दनाक रेल हादसे पर दुख जाहिर किया। एक्टर ने अपने ट्वीट में दुर्घटना की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने टूटे दिल वाला इमोजी पोस्ट किया। एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा, ‘ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के दृश्य देखकर दिल दहल जाता है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।

इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति।’ बता दे, अबतक 238 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना तब हुई जब शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और लूप ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद पटरी से उतरे डिब्बों ने आने वाली बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद जो खौफनाक मंजर देखने को मिला। हर ओर दुख पसरा नजर आया। घटना के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

दिल्ली में 7 जून तक फिर पारा पहुंचेगा 40 के पार, IMD ने कहा-चिंता ना करें, जल्द दस्तक देगा मानसून…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.