ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

Amitabh Bachchan हर रविवार फैंस से नंगे पैर करते हैं मुलाकात, जानिए क्या है कारण…..

0

सदी के महानायक कहें या मेगास्टार, हर मामले में परफेक्ट अमिताभ बच्चन की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है। उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी वो जितने एक्टिव रहते हैं शायद कई यंग लोग भी उतने एक्टिव न रहते हों। हर किसी के लिए प्रेरणा का काम करने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कुछ खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि हर रविवार को घर के बाहर नंगे पैर अपने प्रशंसकों का अभिवादन क्यों करते हैं।

साल 2015 के बाद टीम इंडिया ने पहली बार किया ये काम, क्‍या इस टोटके से खिताब जीतेगी टीम इंडिया..?

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर अपने घर के बाहर प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं, उन्होंने गर्मी की वजह से बाहर रखे पीने के पानी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि मैंने महसूस किया कि फैंस इस चिलचिलाती गर्मी में घंटों इंतजार करते हैं, इसलिए प्यास बुझाने के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए 4 कंटेनर, 2 गेट के दोनों ओर ‘मटके’ के ऊपर ‘मटका’ रखा रहता है।

साथ ही उन्होंने बताया कि मुझसे हमेशा यह पूछा जाता है कि ‘नंगे पैर प्रशंसकों से मिलने कौन जाता है’? मैं उनसे कहता हूं, ‘मैं जाता हूं। आप मंदिर नंगे पैर जाते हैं। मेरे शुभ चिंतक मेरे लिए मंदिर के समान हैं। फैंस अमिताभ बच्चन की इस बात को काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखाआपका हर अंदाज ही निराला है। अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ऊंचाई में नजर आए थे। इन दिनों बिग बी ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी नजर आएंगे।

इस राज्य के स्कूलों में अब नहीं पढ़ाई जाएगी RSS संस्थापक की जीवनी..? सरकार ले सकती है फैसला…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.