ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मुख्तार अंसारी के गुर्गे जीवा की हत्या में बड़ा खुलासा-जौनपुर में दी गई थी मर्डर की सुपारी

0

मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के आरोपी विजय यादव ने पुलिस को बताया है कि जीवा की हत्या के लिए उसे 20 लाख रुपये देने को कहा गया था। उसे पांच हजार रुपये एडवांस मिला था और बाकी काम हो जाने के बाद देने को कहा गया था। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, विजय यादव जीवा को पहचानता नहीं था। उसे जीवा की फोटो दी गई थी। पुलिस को शक है कि जीवा की हत्या कराने में जीवा के कुछ करीबी भी शामिल है। इन करीबियों ने ही जीवा को गर्मी की बात करके बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं पहनने दी।

पहलवानों के साथ क्या-क्या हुआ? रेफरी से जानिए-बृजभूषण शरण सिंह का पूरा सच…..

जीवा जब पेशी पर कोर्ट आता था, तो बुलेट प्रूफ जैकेट पहनता था। पुलिस विजय की मोबाइल डीटेल खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक, विजय मुंबई में था वहां विजय को फोन करके जौनपुर बुलाया गया था और वहां एक समारोह में जीवा की हत्या की सुपारी दी गई थी। विजय जौनपुर से बहराइच गया। कहा जा रहा है कि बहराइच में ही उसे चेक मेड रिवॉल्वर मुहैया कराई गई।

दुनिया के सबसे ठंडे इलाके साइबेरिया में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिल्ली जितना तापमान….

Leave A Reply

Your email address will not be published.