Twitter ने ब्लू सब्सक्राइबर्स को दी बड़ी सुविधा, अब 60 मिनट तक एडिट कर सकते हैं पोस्ट…..
ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर कई बड़े बदलाव किए हैं। इन्हीं बदलाव में से एक था ट्विटर के लिए पेड मेंबरशिप। अगर आप ट्विटर का ब्लू बैज या यानी ब्लू टिक लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा। पेड ब्लू मेंबरशिप वाले यूजर्स को ट्विटर कई स्पेशल फीचर्स भी देता है। अब ट्विटर की तरफ से ब्लू बैज वाले यूजर्र के लिए एक नए फीचर्स का ऐलान किया गया है। ट्विटर की तरफ से पेड मेंबर्स के लिए एक बड़ी सुविधा दी गई है। ब्लू टिक वाले यूजर्स अब किसी भी ट्वीट पोस्ट को 60 मिनट यानी एक घंटे तक एडिट कर सकते हैं। इससे पहले यूजर्स सिर्फ 30 मिनट तक ही किसी पोस्ट को एडिट कर सकते थे। ट्विटर की तरफ से एडिट फीचर में बड़ा अपग्रेड है।
मुख्तार अंसारी के गुर्गे जीवा की हत्या में बड़ा खुलासा-जौनपुर में दी गई थी मर्डर की सुपारी
अब यूजर्स गलत पोस्ट हो जाने पर उसे 1 घंटे तक एडिट कर सकते हैं। बता दें कि ट्वीट एडिट करने वाले इस फीचर को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। उस समय ट्वीट एडिट करने की टाइम लिमिट सिर्फ 30 मिनट थी लेकि अब इसे दोगुना कर दिया गया है। ट्विटर यूजर्स पिछले काफी समय से ट्वीट एडिट करने की टाइम लिमिट को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अगर भारत में ट्विटर ब्लू टिक के लिए मंथली प्लान की बात करें तो आपको इसके लिए 900 रुपये देने पड़ेंगे। हालांकि अगर वेब प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल करते हैं तो आपको 650 रुपये महीने के हिसाब से भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि सिर्फ पैसे देने से ही आपको ब्लू टिक नहीं मिलेगा बल्कि आपको ट्विटर की कुछ शर्तों को भी पूरा करना होगा।
ओवल टेस्ट में आने वाला है सबसे बड़ा ट्विस्ट, कंगारुओं की बढ़ेगी टेंशन..!