पहलवानों के साथ क्या-क्या हुआ? रेफरी से जानिए-बृजभूषण शरण सिंह का पूरा सच…..
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ इंडिया टीवी ने सबसे बड़ा खुलासा किया है। जब से पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोला है, वे हमेशा अपनी रैलियों में एक डायलॉग ज़रूर मारते हैं…कब हुआ…क्या हुआ…कैसे हुआ। वैसे तो बृजभूषण सिंह का सारा कच्चा चिट्ठा अभी तक आपने FIR की डिटेल्स से जाना लेकिन पहली बार बृजभूषण सिंह के खिलाफ ऑन कैमरा गवाही होगी और ये गवाह हैं इंटरनेशनल रेसलिंग के रेफरी जगवीर सिंह जिनसे दिल्ली पुलिस ने भी पूछताछ की है। इंडिया टीवी ने जगवीर सिंह से EXCLUSIVE बातचीत की है। जगवीर सिंह ने इंडिया टीवी को क्या-क्या बताया…आप भी सुनिए।
मुफ़्त में बाँटे जाएँगे ‘आदिपुरुष’ के 10 हज़ार टिकट, आपको भी मिल सकता है फ्री में देखने का मौका..!
जगवीर सिंह ने इंडिया टीवी को बताया कि पहलवानों ने जो उनपर आरोप लगाए हैं वो सही हैं। रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए जब हम फकेट गए थे तो वहां बृजभूषण शरण सिंह नशे में थे और उन्होंने रेसलर को गलत तरीके से टच किया था। बृजभूषण सिंह के खिलाफ जिस नाबालिग पहलवान ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया था..उसके पिता का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने बदले की भावना से बृजभूषण सिंह पर झूठा केस दर्ज कराया था। हम आपको बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ जिन सात महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, उनमें एक नाबालिग पहलवान भी शामिल थी। इसी नाबालिग रेसलर की शिकायत पर बृजभूषण के खिलाफ पोक्सो एक्ट का केस दर्ज हुआ है।
अब इस रेसलर के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी के साथ हुए कथित अन्याय का बदला लेने के लिए यौन शोषण की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। नाबालिग रेसलर के पिता के मुताबिक ट्रायल में भेदभाव की वजह से उनकी बेटी हार गई थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने आरोप लगाया था। अब सरकार से निष्पक्ष का जांच का वादा मिला है इसलिए उसने अपना केस वापस ले लिया है। वहीं, बृजभूषण सिंह ने इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि मामला सब ज्यूडिश है इसलिए वो इसपर कुछ कमेंट नहीं करेंगे। साथ ही कहा कि 15 तारीख तक सरकार ने चार्जशीट दाखिल करने का फैसला लिया है, उसके बाद ही कोई बयान देंगे।
‘ऐ गरीबी देख तेरा गुरूर टूट गया’, लालटेन की रोशनी में पढ़ने वाला बना ‘शिक्षा का बादशाह’…..