ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रामकथा पर भारी पड़ा VFX, टिकट बुक करने से पहले जानें जानिए कैसी है ‘आदिपुरुष’…..

0

वैसे तो रामायण कई दफा लिखी गई है कई तरीकों से कई भाषाओं में लिखी गई है… ऐसे में कहा जाता है, जिसके मन में राम की छवि जैसी दिखी, उसने वैसी लिखी… ऐसी ही एक छवि निर्देशक ओम रावत के मन में थी और उन्होंने अपने तरीके से राम की छवि को आदि पुरुष में उतारा। ओम रावत का निर्देशन और मनोज मुंतशिर की लिखी हुई ‘आदिपुरुष’ को अगर पुरानी रामायण से जोड़ा जाए या रामायण के किरदारों को ढूंढा जाए तो मुश्किल होगा।

ODI WC 2023 से पहले आमने सामने होंगे विराट कोहली और नवीन उल हक

आज के ऑडियंस को मद्देनजर रखते हुए यह फिल्म बनाई गई है जिससे भारत ही नहीं बल्कि विदेश ऑडियंस भी जुड़ पाए। रामायण सभी ने पढ़ी है और सभी को पता है तो कहानी से छेड़-छाड़ नहीं हो सकती थी और की भी नहीं गई है। ‘आदिपुरुष’ में रामायण का वह अंश पकड़ा गया जहां से सीता हरण होता है, और फिर किस तरह से राम हनुमान जी के साथ या उनके सहयोग से लंका जाकर रावण के चंगुल से सीता माता को छुड़ा लाते हैं। राम के रूप में प्रभास अच्छे लगे हैं लेकिन फिल्म शुरू होने की काफी देर बाद वह अपने किरदार को अपनाते हैं। शुरू-शुरू में कनेक्ट नहीं बन पाता। कृति अच्छी लगी हैं।

सैफ अली खान से उम्मीद ज़्यादा थी, वह पावरफुल लगे हैं। सनी सिंह ने लक्ष्मण का सपोर्ट भी ठीक-ठाक दिया है, हनुमान जी का किरदार निभाने वाले देवदत्त नागे ने बढ़िया काम किया है, उनकी मौजूदगी कई बार लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरते हैं। अजय-अतुल का म्यूजिक अच्छा है क्योंकि जिन गानों के साथ और चौपाइयों के साथ हम सब बड़े हुए हैं उन्हें याद करना और उन्हें सुनना अच्छा लगता है। प्रभास और कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे लेकिन जब पहले शो देखकर लोग निकले तो उनके चेहरे पर ज्यादा तृप्ति नजर नहीं आई।

कारोबार सिमटता देख औकात में आया चीन, शी जिनपिंग बोले-“अमेरिकियों पर टिकी हमारी उम्मीदें”

Leave A Reply

Your email address will not be published.