ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

शेयर बाजार में रैली जारी, लाइफ टाइम हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी, मार्केट में जबरदस्त तेजी के ये हैं 5 कारण….

0

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन जबरदस्त तेजी का सिलसिला जारी रहा। बाजार में शानदार तेजी की वजह से बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 284.74 अंक उछलकर 65,489.79 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) 64.80 अंक की तेजी के साथ 19,387.35 अंक के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। दोनों इंडेक्स का यह लाइफ टाइम टाई लेवल है। बाजार में अच्छी तेजी जारी रहने से निवेशकों की बंपर कमाई हो रही है। आखिर वो क्या कारण हैं जो बाजार को हर रोज नई ऊंचाई पर ले जा रहें हैं। आइए बाजार को हवा देने वाले उन 5 कारणों के बारे में जानते हैं। आपको बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर खुले थे।

2024 की जोरदार तैयारी! बीजेपी ने कई राज्यों के अध्यक्ष बदले, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी….

बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी से भी बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 381.55 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 65,586.60 अंक पर खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.95 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 19,413.50 अंक पर कारोबार कर खुला था। विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में लगातार निवेशक कर रहे हैं। जून में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 47,148 करोड़ रुपए का भारी-भरकम निवेश किया। इस महीने में एफपीआई निवेश कर रहे हैं। 3 जुलाई को विदेशी निवेशकों ने 1995 करोड़ का निवेश किया।

एक तो बेटे की मौत, ऊपर से एंबुलेंस भी नहीं… नवजात का शव थैले में लेकर घर लौटा पिता…..

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में मजबूती लौटी है। रुपया 82 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे चढ़कर 81.87 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिका समेत एशियाई बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में बंद हुए थे। इससे भी भारतीय बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।

बैंकिंग स्टॉक्स में शानदार तेजी से बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। यह भारतीय बाजार को लाइफ टाइम हाई पर ले जाने में मदद किया है। भारतीय अर्थव्यवस्था का मजबूत होना, तेज होना, इस वक्त भारत की अर्थव्यवस्थी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो बाजार में तेजी का कारण है। इस बार मानसून 8 दिन देरी से आया लेकिन 2 जुलाई को खबर आई की मानसून ने अब पूरे देश को कवर कर लिया है। इससे अच्छे मानसून की उम्मीद बढ़ी है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है। इससे बाजार में तेजी आएगी जो कंपनियों का मुनाफा बढ़ाने में योगदान देगा।

रीढ़ की हड्डी की बीमारी दूर करता है लोलक आसन :जय सिंह…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.