ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

छात्रों के बैग का तकिया बनाकर प्रधानाध्यापक फरमा रहे आराम, स्कूल में बच्चे लगा रहे झाड़ू….

0

मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों का क्या हाल है, इसकी पोल एक वीडियो ने खोलकर रख दी। छतरपुर के एक स्कूल से जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर समझा जा सकता है कि विद्यालयों में बच्चो के भविष्य की शिक्षकों को कितनी चिंता है। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक टीचर बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर आराम फरमा रहा है। जब शिक्षक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए।

IFFM के नॉमिनेशन में छाईं ‘पठान’ और ‘कंतारा’…..

भले ही शिक्षा विभाग के अधिकारी राज्य में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रयास कर रहे हों लेकिन कुछ लापरवाह शिक्षकों की लचर कार्यशैली के चलते अधिकारियों के प्रयासों पर पानी फिरता दिख रहा है। ये वीडियो छतरपुर जिले के लवकुशनगर क्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल से सामने आया है, जहां के प्रधानाध्यापक बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर सोते देखा जा सकता है। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बहरहाल जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो लवकुशनगर विकासखण्ड की प्राथमिक शाला बजौरा का है। वीडियो में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार अड़जरिया एक बच्चे के स्कूल बैग को तकिया बनाकर फट्टी पर आराम फरमा रहे हैं और कक्षा के सारे बच्चे लापता हैं। वहीं विद्यालय की अन्य कक्षाओं के बच्चे भी शाला मे झाड़ू लगा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों में चर्चा का विषय बन गया।

थोक महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर पहुंची, जून में थोक मुद्रास्फीति निगेटिव जोन में पहुंची…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.