वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर फूट-फूट कर रोया था यह खिलाड़ी, अब सामने आकर बयां किया दर्द…..
भारत को इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना है और यह लगातार तीसरा ऐसा साल होगा कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी। हालांकि, 2021 और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेले गए थे। लेकिन अब भारत में 5 अक्टूबर से क्रिकेट के असली महाकुंभ वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। इस साल टीम इंडिया एशियन गेम्स में भी हिस्सा ले रही है जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। खास बात यह है कि जो खिलाड़ी इस टीम में हैं उनका वर्ल्ड कप खेलना नामुमकिन सा है। क्योंकि 8 अक्टूबर तक यह टूर्नामेंट चलेगा और इसी दिन टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना अभियान शुरू करेगी।
एनसीपी में फिर पक रही कुछ खिचड़ी? शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित और उनके विधायक…..
वर्ल्ड कप के लिए हालांकि, टीम का ऐलान अभी हुआ नहीं हैं। इसी बीच एक खिलाड़ी ने अपना पुराना किस्सा सुनाया और बताया कि वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुने जाने पर वह किस तरह दुखी हुए थे। हम बात कर रहे हैं भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की जिनका एक इंटरव्यू इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। चहल ने एक पोडकास्ट में अपने दिल के कई जज्बातों को बयां किया और कई किस्से बताए। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी को लेकर राज खोले तो टीम इंडिया को लेकर भी उन्होंने बहुत बड़ा खुलासा किया।
आपको बता दें कि चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए स्क्वॉड में नहीं चुना गया था और 2022 में वह टीम में चुने गए पर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। जबकि चहल टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। इसको लेकर ही उन्होंने अब एक राज खोला है। युजवेंद्र चहल ने किस्सा सुनाया कि जब वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम में नहीं चुने गए थे तो उन्हें काफी दुख हुआ था। चहल की जगह उस टीम में मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती और लेग स्पिनर राहुल चाहर को लिया गया था। इस पर उन्होंने बताया कि, रात के करीब 9.30 बजे टीम आने वाली थी।
मैंने जब टीम शीट पढ़ी और उसमें मेरा नाम नहीं था, यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगा। इसके बाद मैं बाथरूम में जाकर रोया था। उस वर्ल्ड कप में चहल को टीम में नहीं चुनना टीम इंडिया को भारी भी पड़ा था। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टीम पाकिस्तान से हारी थी और वो हार मामूली नहीं बल्कि 10 विकेट की हार थी। एक भी विकेट भारतीय गेंदबाज नहीं ले पाए थे। उसके बाद न्यूजीलैंड ने भी टीम इंडिया को हराकर लीग स्टेज से ही बाहर कर दिया था। लेकिन साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में चहल को चुना तो गया लेकिन एक भी मैच उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी, जानिए अब कौन-कौन से रास्ते बंद हैं और कौन से खुले…..