ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी, जानिए अब कौन-कौन से रास्ते बंद हैं और कौन से खुले…..
नई दिल्ली। दिल्ली में बाढ़ की वजह से हालात चिंताजनक बने हुए हैं। हालांकि कुछ इलाकों में अब स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन इसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है। रविवार रात यमुना नदी में जलस्तर कम हुआ था लेकिन सोमवार सुबह फिर से बढ़ने लगा, जिससे दिल्लीवासियों की चिंता फिर बढ़ गई। दिल्ली की तमाम सड़कों पर पानी भरा हुआ है। सड़कों पर गाड़ियों की जगह नाव चल रही हैं। वहीं अब दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, दारा सिंह चौहान ने दिया विधायकी से इस्तीफा…..
दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि किन सड़कों पर ट्रैफिक का संचालन शुरू हो गया है और कहां अभी भी बंद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि यमुना के जल स्तर घटने के फलस्वरूप कुछ सड़कों को यातायात की आवाजाही के लिए खोला गया है और कुछ सड़कों पर यातायात विनियम प्रभावी हैं। कृपया किसी भी असुविधा से बचने के लिए निर्देशिका का पालन करें। पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, वजीराबाद फ्लाईओवर के बीच मजनू का टीला से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच दोनों कैरिजवे में मध्यम और हल्के वाहनों के लिए यातायात की आवाजाही खोल दी गई है।
क्या Jawan में होगी Shahrukh Khan की मौत? इससे पहले भी 18 फिल्मों में गई है एक्टर की जान….
इसके साथ ही आईएसबीटी कश्मीरी गेट से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आईपी फ्लाईओवर तक मध्यम और हल्के वाहनों के लिए यातायात की आवाजाही खोल दी गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि आईपी फ्लाईओवर से ठीक पहले जलभराव को देखते हुए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे विकास मार्ग की ओर बाएं मुड़ें और सराय काले खां की ओर जाने के लिए लूप या यूटर्न लें। इसके साथ ही सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर होते हुए गीता कॉलोनी अंडरपास से आईएसबीटी की ओर जाने वाले रिंग रोड कैरिजवे को हनुमान सेतु के रास्ते मध्यम और हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
वहीं मुकरबा से वजीराबाद तक आउटर ररंग रोड दोनों कैरिजवे को हल्के वाहनों और बसों के लिए खोल दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि रिंग रोड, राजघाट- शांति वन- मंकी ब्रिज – यमुना बाजार तक अभी भी बंद है। वहीं कीचड़ और फिसलन वाली सड़क की स्थिति को देखते हुए राजघाट से शांति वन और शांति वन से वाई प्वाइंट तक एमजीएम रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पुराना लोहे का पुल पुश्ता से श्मशान घाट तक बंद है। इसके साथ ही आईएसबीटी कश्मीरी गेट भी बंद रहेगा
रातों रात चमक गई CSK के दो खिलाड़ियों की किस्मत, BCCI ने एक को बना दिया टीम इंडिया का कप्तान…..