साक्षी मर्डर केस की तरह एक और हत्या, सलमान नाम के शख्स को सरेआम चाकू से गोदा, CCTV में कैद हुई घटना…..
नई दिल्ली। दिल्ली के जाफराबाद इलाके में साक्षी मर्डर केस की तरह एक और हत्या हुई है। लेकिन इस बार ये हत्या सलमान नाम के एक लड़के की हुई है। लड़के की उम्र महज 25 साल थी। जब वो बाइक से कहीं जा रहा था, उसी दौरान एक पिता और बेटे ने उसे रोककर चाकू से गोद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला 17 जुलाई को शाम 5 बजकर 15 मिनट का बताया जा रहा है और ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर फूट-फूट कर रोया था यह खिलाड़ी, अब सामने आकर बयां किया दर्द…..
मृतक सलमान की एक लड़की के साथ दोस्ती थी, जिसका विरोध लड़की के परिवार वाले करते थे। सोमवार शाम को लड़की के पिता मंजूर और भाई मोहसिन ने सलमान पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर लड़की के पिता मंजूर और भाई मोहसिन फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
विपक्ष के गठबंधन को लेकर बड़ी खबर, नए नाम का हुआ ऐलान, कांग्रेस ने कहा- जीतेगा INDIA….