मणिपुर मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैमरे के सामने ही रोने लगीं बीजेपी सांसद, दिया बड़ा बयान…..
पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने मणिपुर और पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर विपक्ष पर दोहरा मापदंड रखने का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल में हो रही ज्यादतियों पर बात करते हुए लॉकेट चटर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही रोने लगीं। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान एक भाजपा उम्मीदवार के टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा यौन उत्पीड़न की कथित घटना पर बात कर रही थीं। भाजपा सांसद ने घटना को याद करते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडों ने बंदूक के नोक पर महिला प्रत्याशी को नग्न किया और उस पर अत्याचार किया। क्या उस पर कोई जांच नहीं होगा..?
बच्चों के लिए योगी का फंड आया… मदरसों के मौलानाओं ने खाया..? यूपी में बड़ा स्कॉलरशिप घोटाला….