बच्चों के लिए योगी का फंड आया… मदरसों के मौलानाओं ने खाया..? यूपी में बड़ा स्कॉलरशिप घोटाला….
यूपी के हरदोई में कुल 141 मदरसे हैं, जहां पिछले साल तक तकरीबन 26 हजार बच्चे तालीम हासिल कर रहे थे। लेकिन यूपी सरकार के एक नियम के बाद देखते ही देखते मदरसों से बच्चे गायब होने लगे। हरदोई से आए आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। दरअसल, हरदोई के मदरसों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इन मदरसों से 10,000 विद्यार्थियों के नाम एक झटके में गुम हो गए। कई मदरसों में तो 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों का ब्यौरा नहीं मिला है। मदरसों का ये फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया।
Bhumi Pednekar ने जन्मदिन पर किया खास काम, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ….
दरअसल, हरदोई जनपद में 141 मदरसे संचालित हैं। पिछले शिक्षा सत्र में 25,944 बच्चे अध्ययन कर रहे थे। शासन के स्पष्ट निर्देश थे कि सभी विद्यार्थियों को आधार से जोड़ा जाए। इसके पीछे कई वजह थीं कि जो छात्रवृत्ति थी वह ऑनलाइन छात्रों तक पहुंच सके और फर्जीवाड़ा न हो सके। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कई बार छात्र मदरसों या किसी प्राइवेट संस्थान में पढ़ते हैं या फिर इनका कोई अस्तित्व नहीं होता है। जब इन छात्रों को आधार से लिंक किया गया तो चौंकाने वाले आंकड़े आए हैं।