रेलव द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ स्कूल लखनपुर के 5 बच्चे पुरस्कृत किए गए!
भारतीय रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की विभिन्न कैटेगरी जैसे स्पीच कंपटीशन ,ऐसे राइटिंग कंपटीशन तथा पेंटिंग कंपटीशन में सेंट जोसेफ लखनपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा उसमें सिलेक्ट हुए और रेलवे द्वारा आयोजित प्रोग्राम में जौनपुर जंक्शन पर ने माननीय अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में आर्यन ने द्वितीय स्थान, स्पीच में सृष्टि राय ने द्वितीय स्थान, जागृति यादव ने स्पीच में प्रथम स्थान, रश्मि राव ने पेंटिंग में तृतीय स्थान तथा श्रेया यादव ने पेंटिंग में द्वितीय स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

बीच नदी में फंस गई हरिद्वार जा रही बस, मचने लगी चीख-पुकार…..

इस अवसर पर रेलवे के सभी पदाधिकारी के साथ साथ राज्य सभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी जी, नगरपालिका चेयरपर्सन श्रीमती मनोरमा मौर्या जी,पूर्व विधायक सुषमा पटेल जी, विधायक रमेश चंद्र मिश्रा जी तथा खेल मंत्री कृष्ण यादव जी ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया तथा स्कूल और उनके शिक्षकों को उसके लिए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभेंद्र अस्थाना ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में और भी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के चयन के लिए कोशिश करने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण तेजस्वी अशोक, सौरव शर्मा अरविंद गुप्ता, शाइस्ता अंजुम आदि सभी उपस्थित रहे।

कब और कितने बार स्मार्टफोन को Restart करना चाहिए, IOS और एंड्रॉयड के लिए यह है लिमिट…..