जौनपुर । गुरुवार जनपद जौनपुर में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का आगमन हुआ जहां पर बदलापुर विधानसभा अंतर्गत कृष्णा नगर रेलवे फ्लाई ओवर का भूमि पूजन एवं कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर उन्होंने बदलापुर विधानसभा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा की डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों को बताया एवं बदलापुर सहित पूरे जौनपुर को प्रगति के पथ पर बनाये रखने का वादा भी किया।
इस कार्यक्रम से पूर्व बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा मंत्री जितिन प्रसाद के स्वागत में अति उत्साहित नजर आए, यहां तक कि स्वागत में उत्तेजित हो कर प्रदेश में अपनी ही पार्टी के सबसे बड़े चेहरे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही ढक दिया ।

गौरतलब है कि प्रदेश के सभी जिलों में जिला पंचायतों द्वारा स्वागत द्वार बनाए गए हैं , इसी क्रम में जिला पंचायत जौनपुर द्वारा भी लखनऊ -जौनपुर मार्ग पर सिगरामऊ में स्वागत द्वार लगाया गया है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर प्रमुख रूप से लगी हुई है, लेकिन जिला पंचायत द्वारा लगाई हुई प्रान्त के मुख्यमंत्री की होर्डिंग विधायक जी को शायद पसंद नहीं आयी और उन्होंने अमर्यादित तरीके से उनकी फोटो के ऊपर अपना बैनर चस्पा कर दिया ।

क्षेत्रजनों का कहना है कि विधायक पूर्व से ही अपमान करने में महारत लिए बैठे हैं, शहीद की शिलापट्ट का अपमान हो या हवन कुंड की बेदी सजे स्थल पर लात मारना हो सबमें यह अव्वल रहे हैं , वहीं इस मामले पर जनता का कहना है कि माननीय मंत्री के सम्मान में यदि विधायक पोस्टर बैनर द्वारा इतना ही सम्मान देने के लिए इच्छुक थे तो वह बिना स्वागत द्वार ढके कहीं भी हाईवे के किनारे पोस्टर बैनर लगवा सकते थे परंतु उनका यह कृत जैसे मुख्यमंत्री के प्रति द्वेष को झलकाता है ।
अमूमन होता भी यही है कि यदि किसी को कोई सम्मान देना चाहे तो वह बिना किसी का अपमान किए वैकल्पिक तरीके का प्रबंध कर ही सम्मान देता है किसी के लगे हुए पोस्टर/बैनर को ढक कर नहीं ।
सवाल यह बनता है कि क्या बदलापुर विधायक स्वयं को मुख्यमंत्री से बड़ा चेहरा मान बैठे हैं ?
क्षेत्र में पूर्व से ही बादलपुर विधायक की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनबन की खबरें व्याप्त है, वहीं दूसरी तरफ तस्वीर के ऊपर पोस्टर चिपकाने वाले वाक़ए ने चर्चा का एक अलग माहौल खड़ा कर दिया है ।