Developed by CLOUDi7
कोरोना कॉलरट्यून में अब नहीं सुनाई देगी अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज़
जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारे देश में कोरोना महामारी ने कितना उत्पात मचा रखा था। न जाने कितनों ने अपनी ज़िन्दगी खो दी तो कितनों ने अपने घर खो दिए। देश की स्थिति इस तरह से बिगड़ी की लोगों में अब भी उसका डर बना हुआ है। बहुत से सुपरस्टार्स ने अपने योगदान से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान भी बनाई जिनमें सोनू सूद भी एक हैं। लॉकडाउन के चलते जब भी किसी व्यक्ति को आप कॉल करते थे तो सबसे पहले आपको एक आवाज़ सुनाई देती थी जिसमें कोरोना महामारी से बचने के लिए सुझाव दिए जाते थे।
फ़िर कुछ वक्त के बाद ही अमिताभ बच्चन द्वारा बनाई गई कॉलर ट्यून सुनने को मिलने लगी। मगर अब हाइकोर्ट में एडवोकेट एके दूबे और पवन कुमार ने एक जनहित याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन की आवाज़ वाली कॉलर ट्यून हटाने की माँग की है। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन कोई सामाजिक कार्यकर्ता नहीं हैं बल्कि वे अपने इस काम के लिए केन्द्र सरकार से पैसा लेते हैं जो उन्हें मंजूर नहीं है। याचिका में कहा गया है कि उनके अलावा बहुत से ऐसे कोरोना वॉरियर्स हैं जिन्होंने कोरोना काल में देशहित के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया तो यह काम भी उन महान व्यक्तियों द्वारा ही किया जाना चाहिए।
अतः इस जनहित याचिका को दायर करते हुए उन्होंने जल्द से जल्द ट्यून हटाने व इस पर कोई उचित फ़ैसला करने की हाइकोर्ट से माँग की है। दिल्ली हाइकोर्ट ने भी 18 जनवरी तक इस याचिका पर सुनवाई करने की बात कही है। हालांकि अभी तक अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। आपको बता दें कि अभिनेता इन दिनों केबीसी प्रोग्राम होस्ट करने में मशरूफ़ हैं और जल्द ही अयान मुखर्जी निर्मित फ़िल्म ब्रह्मास्त्र में भी नज़र आने वाले हैं।