Developed by CLOUDi7
जौनपुर में हुआ अखिल भारतीय विराट कुश्ती का हुआ आयोजन
गुरैनी। अखिल भारतीय विराट कुश्ती का आयोजन गुरैनी बाज़ार के पास हुआ । इस कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन बसपा के सदर प्रत्याशी जौनपुर के युवा नेता सलीम खान द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में जौनपुर , आजमगढ़ , बनारस ,पंजाब ,उत्तराखंड, और नेपाल से आए हुए मशहूर पहलवानो ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला देव थापा और अनिल के बीच हुआ जिसमें देव थापा विजई हुए । दूसरा मुकाबला मो• रिजवान और अनिल लक्खा के बीच हुआ जिसमें मो रिजवान ने अनिल को परास्त कर दिया । बता दें इस प्रतियोगिता में महिला पहलवान ने भी बढ चढ़ के हिस्सा लिया जो पंजाब और कानपुर से इस दंगल में आयी थी ।

पैसे की हवस में अंधे लड़के ने किया अपनी ही माँ का कत्ल, सुराग मिलते ही पुलिस ने धर दबोचा
प्रतियोगिता संबोधित करते हुए बसपा नेता सलीम खान ने कहा कि खेल कूद से शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्ति्क जन्म लेता है ये त्याग और समर्पण सिखाता है । उन्होंने जौनपुर के पहलवान भोलू यादव को जौनपुर की एक नयी पहचान बताया और उन्होंने इस प्रतियोगिता में आयी हुई जनता और पहलवानों को मुख्य अतिथि को आभार व्यक्त किया । इस मैच में रेफरी के तौर पर जौनपुर के गया पहलवान और उमा पहलवान थे। इस मौके पर सूबेदार सिंह , शोएब खान ,आदिल खान , जाहिद सिद्दकी ,मोअज्जम खान , बाबर खान, सय्यद लाडले आदि लोग मौजूद रहे ।
डॉक्टर ने कुत्ते के साथ दफ़नाई महिला की लाश, पुलिस ने मौके पर किया गिरफ़्तार
धनंजय सिंह को भगोड़ा घोषित कर , सम्पत्ति की हो सकती है कुर्की !!
क्या ठाकुर तिलकधारी सिंह के नाम पर होना चाहिए इस मार्ग का नाम