Developed by CLOUDi7
जौनपुर रामनगर मडियाहू
रिपोर्ट- राहुल सिंह
जौनपुर। रामनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत गोपालापुर में प्रधानमंत्री योजना के तहत आया आवास का पैसा ग्राम प्रधान द्वारा मुसहरों को बहला-फुसलाकर खाते से निकाल लिए जाने से आज तक मुसहरों का आवास नहीं बन सका। जिसके कारण मुसहरों ने मड़ियाहूं एसडीएम से मिलकर ग्राम प्रधान की शिकायत किया है।
गोपालापुर ग्राम पंचायत के मुसहर मनोज, विनोद, बच्चा, रमेश, लक्क्षमन, संदीप, अनिल एवं शांति देवी समेत दर्जनों मुसहरों ने एसडीएम मड़ियाहूं संजय कुमार मिश्रा को तहरीर देकर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने आवास बनवाने के नाम पर बैंक ले जाकर कई किस्तों में 90-90 हजार खाते से पैसे निकाल कर ले लिया लेकिन आज तक आवास नहीं बना। जिसके कारण हम मुसहर परिवार बिना आवास के ही जीवन गुजारने को मजबूर हैं एसडीएम।