Developed by CLOUDi7
अमरावती अवेंजर्स ने स्काई मेडिकल लायंस को हराया
स्वर्गीय शैलेंद्र सिंह पिंटन मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज एक मैच स्काई मेडिकल लायंस और अमरावती अवेंजर्स के बीच खेला गया स्काई मेडिकल लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 101 रनों का लक्ष्य रखा जिस में सर्वाधिक राजकुमार 28 रन शाहीद सलीम ने 4 ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये जवाब में उतरी अवेंजर्स को शुरुआती झटके लगे लेकिन सुजीत 40 की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर अमरावती ने इस मैच को छह विकेट एवं 5 ओवर शेष रहते ही जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुजीत हुए जिन्हें यह पुरस्कार संजय सिंह सदस्य तिलकधारी महाविद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा दिया गया इस अवसर पर आयोजन सचिव अभय सिंह सदस्य मयंक सिंह प्रवीण सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे.
अम्पायर -भानु शर्मा व प्रदीप पटेल!
स्कोरर– अवनीश यादव व किर्तीमान पांडेय