Developed by CLOUDi7
अश्विन,पुजारा,पंत ,विहारी! कंगारूओ पर पड़ गये भारी
ये ड्राँ जीत से कम नही !
आपको ये तारीख याद कर लेनी चाहिए 11/01/2021!
तमाम् विवादो के बीच चल रहे आस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला भारतीय टीम के लड़ाको ने गजब के जज्बे से बचा लिया !
लगभग आधी भारतीय टीम चोट से जूझ रही थी पाँचवे दिन की शुरुआत हुई रहाणे पहले ही ओवर मे आऊट सबको लगा अबतो एक- आधे घंटे में काम तमाम् हो जायेगा लेकिन ये क्या भारतीय टीम ने एक गैम्बल खेला विहारी के जगह लापरवाही का टैग लिये पंत को भेज दिया मैच की पहली पारी में कोहनी मे लगी चोट को दरकिनार करते हुए पेन किलर और इंजेक्शन लगाकर पंत ने शानदार 97(118) रनो की तेज तर्रार पारी खेली और ये उनके जीवन की सबसे शानदार पारी है और रहेगी भी एक समय तो लग रहा था की मैच जीत भी सकते है लेकिन पंत और पुजारा 77(205)के आऊट होते ही फिर से हार का डर लगने लगा , लेकिन ये क्या बिहारी और अश्विन ने तो खूंटा गाड़ लिया शायद आज राहुल द्रविड़ के bdy पर उन्ही के अंदाज मे खेलकर गिफ्ट देना था हुआ भी यही दोनो ने मिलकर मैच को ड्रा कराया विहारी ने 23(161) और अश्विन ने 39(128) बनाये ! इन सबके बीच विहारी की हैमिस्ट्रिंग खिंच गई जिससे वो रन नही भाग पा रहे थे तो वहीं अश्विन को कई बार गेंद शरीर में लगी फिर भी वो लड़ते रहे और मैच बचा गयें !
जडेजा का जज्बा : रविंद्र जड़ेजा टूटे अंगूठे के बाद भी बल्लेबाजी को तैयार थे और ये दर्शाता है की भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने खेल और देश के लिए किस कदर समर्पित है दर्शको की गालियां, बायो-बबल, खिलाड़ियो की चोट,स्मिथ की बेइमानी इन सब को जैसा जवाब देना था वो दिया !
याद रहे ये लड़के भारत के है!
हाँ भारत के!
रिपोर्ट- शिवम् उपाध्याय ‘हरिया’