Developed by CLOUDi7
संविदा और विनियमितिकरण प्रस्ताव अगर वापस नहीं होगा तो विधानसभा घेराव की चेतावनी।
ATI DESK | 17-09-2020
संविदा और विनियमितिकरण 2020 के प्रस्ताव के विरोध में आज संगठन ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ADM अयोध्या वैभव शर्मा जी को ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल यादव जी के नेतृत्व में सौंपा गया कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने यह प्रस्ताव भ्रष्टाचार और शोषणकारी ,धन उगाही कानून बताया और इसको सरकार वापस ले इसकी मांग की।
राहुल यादव जी ने कहा मांग न पूरी होने पर जन आंदोलन होगा पूरे प्रदेश में इस प्रस्ताव को लेकर विरोध प्रदर्शन संगठन व प्रतियोगी छात्रों के द्वारा लगातार किया जा रहा है।हम लोग यह आंदोलन इस प्रस्ताव के वापस होने तक करते रहेंगे।इस मौके पर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अनीश गुप्ता जी, प्रवीण साहू( जिला मीडिया प्रभारी), देवशंकर शुक्ला, गोपाल यादव, अविनाश कनौजिया,दीपक श्याम, शिवम् कुमार, विकास वर्मा, अनिल मौजूद रहे।