Developed by CLOUDi7
एटीआई न्यूज जौनपुर के पत्रकार सुदर्शन सिंह के तरफ से सभी देश वाशियों से अपील
एटीआई न्यूज जौनपुर के पत्रकार सुदर्शन सिंह के तरफ से सभी देश वाशियों से अपील![corona]()
जौनपुर- रिपोर्टर सुदर्शन सिंह (जमैंथा) कोरोना वायरस महामारी विदेश से हमारे देश में भी दस्तक दे चुकी है लगभग सभी देशों से लेकर भारत के सभी राज्यों तक फैली हुई है। इस बीमारी से निपटने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉक डाउन का निर्णय लिया कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहे।हमें इस महामारी से बचने के लिए एक दूसरे से दूरी बनाए रहें। मैं भी इसका पूर्ण रूप से समर्थन करते हुवे आपसे अपील करता हूँ।
लॉक डाउन का पूरी तरह से सफल बनाने के लिए कृपया आप लोग 21 दिन तक घरों से बाहर न निकल कर सहयोग करें ताकि हम काफी हद तक बीमारी से बच सकें। आज हमारे सभी देश के तमाम डॉक्टर,नर्सें,पुलिस,सफाई कर्मचारी,इलेक्ट्रानिक मीडिया,प्रिंट मीडिया सभी अपने अपने जान की परवाह किये बिना अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभा कर सबको सुरक्षित रखने का कार्य कर रही है। आज हम सभी को एकजुट होकर सभी का सहयोग करते हुवे एक साथ चलने की जरूरत है।सभी देशवासियों से निवेदन है कि अपने अपने घरों में रहे। आप अगर घर में रहेंगे तो भी आप देश के सेवा के हकदार मानें जाएंगे।
सुदर्शन सिंह एटीआई न्यूज जौनपुर