Developed by CLOUDi7
Breaking news : देश के मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी का निधन
देश के मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी का निधन
राधा सिंह | 11-०8-2020
मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वारयस के कारण निधन हो गया। इस खबर की पुष्टि डॉक्टर विनोद भंडारी ने की। डॉक्टर के अनुसार लगातार तीन हार्ट अटैक आए थे। इंदौरी कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में एडमिट हुए थे।
मशहूर शायर इंदौरी ने खुद ट्वीट में इस बात की जानकारी दी थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। 70 वर्षीय शायर ने ट्वीट कर कहा, “कोविड-19 के शुरूआती लक्षण दिखाई देने पर कल (सोमवार) मेरी कोरोना वायरस की जांच की गई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। दुआ कीजिये (मैं) जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।”
संक्रमित होने के बाद इंदौरी को अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में भर्ती कराया गया था।