Developed by CLOUDi7
सबसे विवादित रियलटी शो Bigg Boss खत्म, जानिए किसे मिला विनर का खिताब
रियलटी शो बिग बॉस का सीजन 14 खत्म हो गया।ये टीवी जगत का सबसे विवादित शो रहा है। इस सीजन का खिताब रुबीना दिलैक ने अपने नाम कर लिया है।वहीं, राहुल वैद्य इस सीजन के फर्स्ट रनरअप रहे। बता दें कि शो की शुरुआत से ही रुबीना दिलैक को बिग बॉस 14 के विनर के तौर पर देखा जा रहा था, क्योंकि शुरुआत से ही रुबीना हर मुद्दे पर अपनी बात रखती दिखीं। अब आखिरकार रुबीना दिलैक को उनके चाहने वालों ने उन्हें विनर बना ही दिया। ऐसे में हर तरफ से रुबीना को बधाईयां मिल रही हैं।

पैसे की हवस में अंधे लड़के ने किया अपनी ही माँ का कत्ल, सुराग मिलते ही पुलिस ने धर दबोचा
बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी रुबीना दिलैक के विनर बनने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने रुबीना की बिग बॉस 14 का विनर बनने पर बधाई दी है। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘बिग बॉस 14 का विनर बनने के लिए मुबारक हो रुबीना दिलैक.’ हिना खान ने भी रुबीना दिलैक को विनर बनने पर बधाई दी है. हिना लिखती हैं- ‘रूबी, रूबी, रुबीना…सुपर प्राउड है टीम हिना। मुबारक हो लव.’
धनंजय सिंह को भगोड़ा घोषित कर , सम्पत्ति की हो सकती है कुर्की !!
वहीं बिग बॉस के अधिकतर सीजन्म में नजर आ चुके मास्टरमाइंड विकास गुप्ता लिखते हैं- ‘बिग बॉस 14 की टीम और कंटेस्टेंट्स को एक और सक्सेफुल सीजन के लिए बहुत बधाई। 20 सप्ताहों बाद आखिरकार हमे विनर मिल ही गया। रुबीना दिलैक मुबारक हो।’
क्या ठाकुर तिलकधारी सिंह के नाम पर होना चाहिए इस मार्ग का नाम