Developed by CLOUDi7
जौनपुर : भाजपाइयों ने देवचंदपुर वार्ड में सेवा सप्ताह के अन्तर्गत चलाया स्वछता अभियान
मोहित जायसवाल | 17-09-2020
जौनपुर ! देवचंदपुर वार्ड नंबर 32 के रामदासपुर नेवादा में सेवा सप्ताह के अन्तर्गत कल रामदासपुर नेवादा के गली मोहल्लों में स्वछता अभियान चलाया गया बीजेपी कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उगे घास,नाली सफाई ,तथा सड़कों पर झाड़ू लगाकर सेवा सप्ताह स्वछता अभियान चलाया । स्वछता अभियान कार्यक्रम उत्तरी नगर अध्यक्ष विकाश शर्मा जी, विकाश पंडा जी (महामंत्री)इमरान जी (महामंत्री)एवं मोहित जायसवाल (सेक्टर संयोजक)जी के नेतृत्व में किया गया इस कार्यक्रम में सौरभ जायसवाल,नितिन सिंह (न०पा०सुपर वाइजर) सुरेंद्र माली जी,अनुज जायसवाल, अनुज कनौजिया,राहुल सेठ, आशिक अली,फरदीन अली,सोनू अहमद,कमलेश प्रजापति,आशीष जायसवाल,पप्पू भाई(सफाई कर्मी )मिराज भाई (सफाई कर्मी) आदि बीजेपी कार्यकर्ताओं के सौजन्य से यह स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। # जौनपुर न्यूज़
जौनपुर : लाईन बाजार थाने के 100 मीटर दूर चली तडा़तड़ गोलियाँ , एक युवक घायल
आजमगढ़ में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे 2 हुक्काबार पर पुलिस का छापा, 6 गिरफ्तार
दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर “बृहदेश्वर मन्दिर”
[…] […]