Developed by CLOUDi7
पेट में सर्जिकल पैड छोड़कर डॉक्टर ने कर दिया पूरा ऑपरेशन, महिला की जान बचाना हुआ मुश्किल
कानपुर। यह गंभीर मामला कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र का है जहाँ एक डॉक्टर की लापरवाही से महिला की जान पर बात बन आई। दरअसल पूरी घटना यह थी कि न्यू आजाद नगर के रहने वाले हितेश वाजपेयी की पत्नी राबी (30) गर्भवती थीं जिनकी ऑपरेशन से डिलीवरी बगिया क्रॉसिंग पर स्थित एक नर्सिंग होम में बीते 17 अक्टूबर को हुई थी। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जो कि बहुत ही स्वस्थ था और साथ में राबी की भी स्थिति बहुत ही अच्छी थी।
जच्चा-बच्चा दोनों सकुशल अपने घर तो लौट आए मगर कुछ ही समय के बाद राबी के पेट में बहुत ही असहनीय दर्द होना शुरू हो गया। उनके परिजनों को लगा कि ऑपरेशन होने के कारण ऐसी समस्या सामने आ रही है तो उन्होंने इस बात को थोड़ा नज़रअंदाज़ कर दिया। किंतु जब 10 दिनों तक लगातार उन्हें दर्द की समस्या बनी रही तो सब लोग घबरा गए। फ़ौरन ही परिवार वालों ने राबी को अस्पताल में दिखाया और उसकी परेशानी डॉक्टर को बताई तो उन्होंने अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी।
चेकअप के बाद रिपोर्ट देखकर डॉक्टर ने बताया कि पेट में खून का एक बड़ा थक्का जम गया है और साथ ही तौलिया जैसा कुछ होने की भी गुंजाइश बताई। उनकी बात सुनकर हितेश भड़क उठे और कहा कि वे डीएम, सीएमओ और एसएसपी से डॉक्टर के इस लापरवाही भरे मामले की शिकायत करेंगे। मामले की ख़बर मिलते ही सीएमओ ने राबी को फ़ौरन हैलट ले जाने की सलाह दी और जल्द से जल्द उसका इलाज कराने को कहा।
ज़रा भी और देर न करते हुए रविवार को हितेश व उनके परिजनों ने तुरंत राबी का इलाज करवाया जहाँ आर्यन हॉस्पिटल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ संदेश कटियार व उनकी पूरी टीम ने राबी का ऑपरेशन किया और उसके पेट से एक सर्जरी पैड निकाला। राबी की स्थिति हर वक्त गंभीर होती जा रही थी मगर उसने हिम्मत नहीं हारी और अंततः ऑपरेशन सफ़ल हो गया। अब वह ख़तरे से बिल्कुल बाहर हैं। उनके पति हितेश ने महिला सर्जन की लापरवाही की शिकायत फ़िर से सीएमओ से की है और जल्द ही नर्सिंग होम व सीजेरियन डॉक्टर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की माँग भी की है।