Developed by CLOUDi7
कोरोना का कहर, एआरटीओ विभाग के बाबू कोरोना पोजटिव,कार्यालय बंद…
सुदर्शन सिंह। 05/08/2020
जौनपुर- दिन कोरोना अपना पैर पसारते जा रहा है, इतने सख्ती के बावजूद भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है की जौनपुर के एआरटीओ को भी इसने अपने चपेट है। कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,जौनपुर में तैनात एआरटीओ कार्यालय के बाबू अमित कुमार का आज कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पोजटिव आई है।
इसके फलस्वरूप कोविड -19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रमुख सचिव,उत्तर प्रदेश शासन शासनादेश में दिये गये निर्देशों का पालन करते हुवे कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी जौनपुर को 06 और 07 तक के लिए तात्कालिक प्रभाव से बंद करवा दिया गया है। इस अवधी में परिसर और कार्यालय में सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा।